---विज्ञापन---

भारत-दक्षिण कोरिया के राजयनिक संबंधों को लेकर पीएम मोदी का Tweet, राष्ट्रपति युआन को दीं शुभकामनाएं

India and South Korea Diplomatic Relations : PM मोदी ने 50 साल पूरे होने पर भारत और दक्षिण कोरिया के राजनयिक संबंधों की प्रशंसा की है.

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 10, 2023 14:19
Share :
PM Narendra Modi, Second Voice of Global South Summit, video conferencing, Global South Summit

India and South Korea Diplomatic Relations In Hindi : भारत और कोरिया गणराज्य में राजनयिक रिलेशन की स्थापना को आज पूरे 50 वर्ष हो गए हैं। इसे लेकर दोनों देशों जश्न मनाए जा रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर इस संबंध के लिए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने आगे भी एक साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 साल पूरे होने पर भारत और दक्षिण कोरिया के राजनयिक संबंधों की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लिए यह 50 साल की यात्रा म्यूचुअल रिस्पेक्ट, शेयर वैल्यू और बढ़ती पार्टनरशिप की तरह रही है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि इसके लिए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल को बहुत बहुत शुभकामनाएं। वे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ाने एवं एक साथ मिलकर कार्य करने के लिए उत्सुक हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : ‘मुझे Modi कहिये, Modi ji नहीं’ प्रधानमंत्री ने सांसदों से संसदीय दल की बैठक में कहा

15 अगस्त को ही दोनों देश मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस

गौरतलब है कि भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था, जबकि दक्षिण कोरिया को 15 अगस्त 1945 को आजादी मिली थी। दोनों देश में एक ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। आजादी के बाद साल 1973 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे।

भारत को 4 बिलियन यूएस डॉलर देगा

आपको बता दें कि साउथ कोरिया ने सितंबर के महीने में भारत को 4 बिलियन यूएस डॉलर देने की घोषणा की थी। भारत को यह पैसे तीन सालों में दिया जाएगा। इस पैसे को भारत उच्च परियोजनाओं को लगाएगा। दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक ने यह ऐलान किया था।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 10, 2023 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें