I.N.D.I.A Opposition Alliance PM Candidate Spouse: भाजपा के खिलाफ 28 दलों ने इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन तैयार किया है। मुंबई में आज इसकी तीसरी बैठक भी हो रही हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी की ओर से एक मांग के बाद से राजनीति तेज हो गई है। हालांकि इस मुद्दे को लेकर कई बयान भी सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स और नेताओं के बयानों पर गौर करें तो आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीएम प्रत्याशी घोषित करने की मांग की गई है। इतना ही नहीं, समाजवादी पार्टी की एक नेता ने उनका समर्थन भी कर दिया है।
मुंबई में चल रही है इंडिया की I.N.D.I.A बैठक
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश में भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस समेत 26 दलों ने एक महागठबंधन बनाया। इसमें लगभग सभी विपक्षी पार्टियां शामिल हुईं। ताजा अपडेट्स के अनुसार, आज यानी बुधवार को दो और दल इंडिया गठबंधन में शामिल हो गए हैं। विपक्ष की ये तीसरी बैठक है। इससे पहले पटना और फिर बेंगलुरु में इन्हीं पार्टियों के नेताओं की बैठक हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंः बिग-बी को राखी बांधने पहुंचीं ममता बनर्जी, बच्चन परिवार ने इस तरह किया स्वागत
दिल्ली में महंगाई सबसे कम को दिया हवाला
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि मैं चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें। उन्होंने कहा कि कमरतोड़ महंगाई के बाद भी दिल्ली में सबसे कम महंगाई है। दिल्ली में पानी, बिजली, शिक्षा, महिलाओं के बस का सफल और बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा मुफ्त है। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक अधिशेष बजट पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल लोगों के मुद्दों को उठाते हैं।
सपा की मांग, अखिलेश यादव हों पीएम पद का चेहरा
उधर, आम आदमी पार्टी की ओर से केजरीवाल को पीएम कैंडिडेट घोषित करने की मांग के बाद उत्तर प्रदेश से भी ऐसी ही मांग सामने आई है। समाजपार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि सपा सदस्य के रूप में मैं कहूंगा कि अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री का चेहरा होना चाहिए। पीएम पर निर्णय पार्टी के नेता लेंगे। बाकी हमारे पास उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी है, जिसे हम इंडिया गठबंधन की मदद से निभाएंगे।
यह भी पढ़ेंः I.N.D.I.A में शामिल हुईं 28 पार्टियां, उद्धव ठाकरे बोले- हमारे पास प्रधानमंत्री पद के बहुत उम्मीदवार
उद्धव ठाकरे को होना चाहिए पीएम पद का कैंडीडेट
इनके अलावा शिवसेना (यूबीटी) की ओर से उद्धव ठाकरे को पीएम पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने की मांग उठी है। पार्टी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि गठबंधन की ओर से उद्धव ठाकरे को उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गठबंधन में छह सीएम एक साथ खड़े हैं। विपक्ष के कई बड़े नेता भी साथ हैं। उन्होंने दावा किया कि हमने जो भी काम किए हैं, उनको देखते हुए जनता भी हमारे साथ में है।