---विज्ञापन---

UPSC Topper टीना डाबी की मां कौन? जो यूपीएससी पास, इस वजह से दिया था इस्तीफा

Himali Dabi: यूपीएससी परीक्षा में टॉप करके टीना डाबी सुर्खियों में आईं थीं। इसके बाद वो अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहीं। डाबी परिवार में टीना और इनकी बहन रिया डाबी दोनों ने UPSC में सफलता हासिल कर सुर्खियां बटोरीं। लेकिन आज हम उनकी मां के बारे में आपको बताएंगे।

Edited By : Shabnaz | Updated: Sep 23, 2024 09:30
Share :
himali dabi

Himali Dabi: हमारे देश में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा को पास करना सबसे मुश्किल माना जाता है। इसके लिए हर साल लाखों उम्मीदवार तैयारी करते हैं, जिसमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं। लेकिन एक परिवार ऐसा भी है जहां पर मां बेटियां UPSC पास कर चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं डाबी परिवार की। टीना डाबी ने इस परीक्षा में टॉप करके अपनी अलग पहचान बनाई। इसके बाद इनकी बहन ने भी UPSC में सफलता हासिल की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी मां भी एक अधिकारी रह चुकी हैं?

कौन हैं हिमाली डाबी?

आईएएस अधिकारी टीना डाबी की मां हिमाली डाबी ने भी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा पास की थी। टीना की तरह ही वो भी अपने समय में यूपीएससी में अच्छी रेंक हासिल की थी। उन्होंने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) में अधिकारी के रूप में भी काम किया। हिमाली डाबी ने अपनी बेटी टीना की सफलता के लिए समय से पहले रिटायरमेंट लेने का फैसला किया। रिटायरमेंट लेकर वो टीना डाबी की पढ़ाई में मदद करना चाहती थी। जिससे उनकी बेटी को आईएएस अधिकारी बनने का सपना पूरा हो सके।

ये भी पढ़े: Exclusive: सरपंच सोनू कंवर कौन? घूंघट में बोली फर्राटेदार इंग्लिश, फैन हुईं IAS टीना डाबी

हिमाली डाबी खुद मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) भोपाल की बेहतरीन स्टूडेंट रह चुकी हैं। एक बार एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, इस परीक्षा की तैयारी करना कोई आसान काम नहीं है, यह बेहद चुनौतीपूर्ण है। इस परीक्षा की चुनौतियों को समझते हुए उन्होंने अपना पद छोड़ा था, ताकि बेटी को पूरा वक्त दे सकें।

डाबी सिस्टर्स

आपको बता दें कि 2016 की यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने वाली टीना डाबी भारत की सबसे प्रसिद्ध आईएएस अधिकारियों में से एक हैं। उनकी कामयाबी से वो अनगिनत यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा बन गईं। टीना ने आईएएस अधिकारी प्रदीप गंवाड़े से 2022 में शादी की। पिछले साल ही दोनों माता-पिता बने हैं। वर्तमान में वह राजस्थान के जैसलमेर की जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के तौर पर काम कर रही हैं। इसके अलावा टीना की बहन रिया डाबी भी एक IAS ऑफिसर हैं। फिलहाल उनकी पोस्टिंग उदयपुर में है।

ये भी पढ़े: क्या होते हैं अंडरवाटर ड्रोन? फ्रांस से मिला तोहफा भारत के दुश्मनों को पानी में भी देगा मुंहतोड़ जवाब

HISTORY

Written By

Shabnaz

First published on: Sep 23, 2024 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें