Hemant Soren Arrest Latest Update: झारखंड में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। रांची जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में रहेंगे, शुक्रवार को फिर उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए लाया जाएगा।
बता दें कि आज दोपहर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हेमंत सोरेन को विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में पेश किया। ED ने सोरेन का 14 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया और सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ED की रिमांड वाली मांग पर कोर्ट में कल सुनवाई होगी। बता दें कि हेमंत सोरेन को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।
VIDEO | Former Jharkhand CM @HemantSorenJMM was produced before PMLA court in Ranchi earlier today. pic.twitter.com/F0rmgcroSY
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2024
चंपई सोरेन का बहुमत का दावा, राज्यपाल से मिले
चंपई सोरेन आज शाम साढ़े 5 बजे राज्यपाल CP राधाकृष्णन से मिलने राजभवन पहुंचे। उन्होंने एक लेटर देकर शपथ ग्रहण समारोह जल्द कराए जाने की मांग की है। चंपई सोरेन ने दावा किया है कि उनके पास 47 विधायकों का समर्थन है। 43 विधायकों के समर्थन पत्र पर सिग्नेचर हैं, जो राज्यपाल को सौंप दिया गया था। विधायकों को लेकर आया हूं, ताकि राज्यपाल आश्वास्त हों कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास बहुमत है और वे उन्हें सरकार बनाने की अनुमित प्रदान करें। 5 विधायक कल से ही राजभवन में मौजूद हैं।
Jharkhand | Leader of JMM legislative party, Champai Soren writes to Governor C.P. Radhakrishnan, asking to meet him at 3 pm today at Raj Bhavan – along with all MLAs – so that he can assure him that he has the majority and “he has the ability to provide a stable government in… pic.twitter.com/aVNKwiaKff
— ANI (@ANI) February 1, 2024
क्या है जमीन घोटाले का मामला?
बता दें कि हेमंत सोरेन पर सेना की जमीन को अवैध तरीके से खरीदने बेचने का आरोप लगा है। दावा किया गया है कि खरीदारी और बिक्री फर्जी नाम पते पर की गई। रांची नगर निगम ने पुलिस को मामले की शिकायत देकर केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मामला ED को सौंपा, जिसने ECIR रिपोर्ट दर्ज की। प्राथमिक जांच में 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीदारी और बिक्री होने का खुलासा हुआ।
Fighter Hemant Soren releases video message for the people of Jharkhand before getting arrested by ED.
Hemant Soren also explains how BJP has framed him falsely without any evidences. pic.twitter.com/L3kvwRn8SU
— Anshuman Sail Nehru (@AnshumanSail) February 1, 2024
इसके बाद ED ने हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए कई बार समन भेजे। करीब 10 समन भेजे गए, लेकिन वे पेश नहीं हुए। दूसरी ओर मामले में कार्रवाई करते हुए ED ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया। 2011 बैच के IAS अधिकारी, झारखंड समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त छवि रंजन भी इस मामले में पकड़े गए।
जनवरी में ED ने हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार, साहिबगंज जिले के अधिकारी और एक पूर्व विधायक के ठिकानों पर रेड मारी। हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास में भी छापामारी हुई, जिसमें करीब 36 लाख कैश और कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए। इस रेड के खिलाफ हेमंत सोरेन ने ED पर FIR भी कराई है।
#WATCH | Former Jharkhand CM and JMM executive president Hemant Soren brought to PMLA Court from the ED office in Ranchi.
He was arrested by the Directorate of Enforcement (ED) in a money laundering case related to the alleged land scam, last night. pic.twitter.com/laqhW59Sbv
— ANI (@ANI) February 1, 2024