---विज्ञापन---

देश

Heatwave Alert: इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Heatwave Alert: आधे भारत में चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिलती नजर आ रही है। इस बात पर प्रकाश डालते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ओडिशा, विदर्भ, पश्चिम बंगाल, झारखंड, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु आदि में भीषण गर्मी के प्रकोप को लेकर पूर्वानुमान […]

Author Edited By : Nitin Arora Updated: Jun 17, 2023 13:50
garmi

Heatwave Alert: आधे भारत में चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिलती नजर आ रही है। इस बात पर प्रकाश डालते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ओडिशा, विदर्भ, पश्चिम बंगाल, झारखंड, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु आदि में भीषण गर्मी के प्रकोप को लेकर पूर्वानुमान लगाया है।

IMD ने शुक्रवार को जारी अपने दैनिक हीटवेव गाइडेंस में कहा कि मौजूदा लू की स्थिति के कारण बिहार में रेड अलर्ट चेतावनी जारी की गई है। भीषण गर्मी को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने 12वीं कक्षा तक के स्कूलों के समर वेकेशन को 24 जून तक बढ़ा दिया है।

---विज्ञापन---

बिहार के अलावा कई राज्यों ने भीषण गर्मी के चलते अपने राज्यों में गर्मी की छुट्टी बढ़ा दी है। झारखंड के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने 17 जून तक कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद कर दिया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़, गोवा, आंध्र प्रदेश में भी छात्रों के लिए स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है।

आज क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान?

विदर्भ के कुछ हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, बिहार, ओडिशा के कुछ हिस्सों में और गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में लू के कारण भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी। वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तेलंगाना, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग इलाकों में भी लू की स्थिति रहेगी।

---विज्ञापन---

IMD ने अगले कुछ दिनों तक लू की चेतावनी जारी की

  • अगले चार दिनों के दौरान ओडिशा, विदर्भ में अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव/गंभीर हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी
  • गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड के लोग अगले 3 दिनों के दौरान भीषण तापमान देखेंगे।
  • तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार अगले दो दिनों के दौरान चिलचिलाती गर्मी महसूस करेगा।
  • अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और तमिलनाडु में हीटवेव जैसी स्थिति बनी रहेगी।
  • 17 जून को विदर्भ, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में दिन के गर्माहट के अलावा, रात में भी गर्मी की स्थिति रहने की उम्मीद है। ऐसा ही हाल 17 और 18 जून को पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा।

First published on: Jun 17, 2023 01:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.