Wednesday, October 4, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Gujarat: मोरबी का सस्पेंशन ब्रिज टूटने से 60 से ज्यादा की मौत, वायुसेना ने भेजे विमान

100 लोगों के अभी भी पानी में फंसे होने की आशंका है।

गुजरात: गुजरात के मोरबी इलाके में रविवार को एक केबल ब्रिज गिरने से कई लोग नदी में समा गए। हादसे में अभी तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। यह संख्या बढ़ भी सकती है। साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि जब पुल गिरा तक उस समय करीब 150 लोग मौजूद थे। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों और टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

अभी पढ़ें तेलंगाना सीएम KCR का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी हमारे 30 विधायकों को खरीदकर सरकार गिराना चाहती है

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोरबी में शाम करीब 6:30 बजे सस्पेंशन ब्रिज गिर गया। जिससे उसके ऊपर मौजूद 150 लोग पानी में गिर पड़े। चार दिन पहले मरम्मत के बाद पुल को खोला गया था। जिससे पुल की क्वालिटी पर भी सवाल खड़े हो रहें हैं। किसी तरह की निर्माण साम्रज्ञी का इस्तेमाल किया गया, यह जांच के घेरे में हैं।

रक्षा अधिकारी के अनुसार, एनडीआरएफ टीम के साथ वायुसेना का विमान राहत कार्यों के लिए रवाना हो गया है। एक घंटे में दूसरा विमान भेजा जाएगा। जामनगर और आसपास के अन्य स्थानों में बचाव कार्यों के लिए हेलीकाप्टरों को तैयार रखा गया है। भुज और अन्य स्थानों से मोरबी के लिए गरुड़ कमांडो भेजे गए हैं।

 

हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल समेत अन्य अधिकारियों से बात की। उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने को कहा। सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की तीन टीम मौके पर पहुंच चुंकी हैं।

 

पीएम ने अधिकारियों को स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है। पीएम ने केंद्र सरकार की तरफ से घायलों को 50 हजार और मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए देने की घोषणा की है। वहीं, राज्य सरकार ने मरने वालों के परिजनों को चार लाख और घायलों को 50 हजार देने का निर्णय लिया है।

 

अभी पढ़ें सिद्धू मूसेवाला के पिता का बड़ा बयान, कहा- एक माह में न्याय नहीं मिला तो देश छोड़ दूंगा

हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। पुल गिरा तो उसमें बड़ी संख्या में लोग थे। लोगों में चीख पुकार मच गई। कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पानी में गिरने के बाद सब अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। बचाव दल के अधिकारियों के मुताबिक राहत कार्य जारी है। फिलहाल लोगों को पानी से बाहर निकालना हमारी प्राथमिकता है।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -