Gruha Laxmi Yojna in Karnataka: कांग्रेस आज यानी मंगलवार (30 अगस्त) को एक बड़ी योजना शुरू करने वाली है। रक्षाबंधन के मौके पर कर्नाटक के मैसूरु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत करने वाले हैं। इस मौके पर राज्य के सीएम, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। बताया गया है कि कार्यक्रम में करीब एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है।
कांग्रेस पूरा कर रही चुनावी वादा
जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की थी कि राज्य में सरकार बनने पर हर घर की एक महिला को प्रति माह दो हजार रुपये दिए जाएंगे। इसी चुनावी वादे को पूरा करने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार ने गृह लक्ष्मी योजना लॉन्च की है। इसके लिए सरकार की ओर से कुछ दिन पहले ही योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की थी।
यह भी पढ़ेंः संयोजक से लेकर सीट शेयरिंग का तय होगा फार्मूला, मुंबई में I.N.D.I.A की बैठक से पहले सामने आए ये अपडेट्स
एक करोड़ से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के तहत अभी तक इस योजना के लिए एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। उद्घाटन कार्यक्रम के तहत इन सभी महिलाओं के खाते में राहुल गांधी दो-दो हजार रुपये भेजेंगे। साथ ही कहा गया है कि ये योजना सिर्फ उन महिलाओं के लिए जिनके पास राशन कार्ड है। वहीं, जिन महिलाओं के पति इनकम टैक्स के दायरे में हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं।
कांग्रेस ने हासिल की है भारी जीत
बता दें कि कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव हुए हैं। राज्य में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं। इनमें से कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल करके राज्य में अपनी सरकार बनाई है। उधर, भाजपा ने 66 सीटें जीती हैं। इससे पहले राज्य में भाजपा की सरकार थी। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा मे 104 सीटें जीती थीं।