---विज्ञापन---

देश

सरकारी नौकरियों में छूट से लेकर व‍िदेश यात्रा तक; NCC परेड में शाम‍िल होने वाले बच्‍चों को म‍िलते हैं कई फायदे

26 जनवरी यानी देश के गणतंत्र द‍िवस के अवसर पर NCC परेड में बच्‍चे भी शाम‍िल होते हैं. लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि इन बच्‍चों को जीवन में आगे इसका फायदा म‍िलता है. आइये आपको बताते हैं क‍ि NCC परेड में शाम‍िल होने वाले छात्रों को कौन-कौन से लाभ म‍िलते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 22, 2026 16:31
एनसीसी परेड में शाम‍िल होने के क्‍या-क्‍या फायदे हैं.

26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की परेड में शामिल होना किसी भी NCC कैडेट के लिए सबसे गौरवशाली क्षण होता है. राजपथ (अब कर्तव्य पथ) पर मार्च करने वाले कैडेट्स को न केवल सम्मान मिलता है, बल्कि उनके करियर और भविष्य के लिए कई ठोस फायदे भी मिलते हैं. आइये आपको इसके बारे में बताते हैं.

करियर और शिक्षा में प्राथमिकता (Educational Benefits)

गणतंत्र दिवस शिविर (RDC) में भाग लेने वाले कैडेट्स को कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश के समय बोनस अंक मिलते हैं. RDC कैडेट्स को केंद्र और राज्य सरकारों से विशेष छात्रवृत्ति (Scholarship) म‍िलती है. इन्हें मिलने वाला सर्टिफिकेट ‘ए’, ‘बी’ या ‘सी’ ग्रेड के साथ मिलकर उनकी प्रोफाइल को बहुत मजबूत बना देता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ब्रिटिश का शाही परिवार क्‍या करता है, कहां से होती है कमाई…

डिफेंस और सरकारी नौकरियों में छूट (Job Opportunities)
NCC ‘C’ सर्टिफिकेट और RDC अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को सेना (Army), नौसेना (Navy) और वायुसेना (Air Force) की भर्तियों में विशेष छूट मिलती है. कई मामलों में, इन्हें लिखित परीक्षा से छूट मिलती है और सीधे SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों (CRPF, BSF) की नौकरियों में RDC कैडेट्स को अतिरिक्त अंक या प्राथमिकता दी जाती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : इन देशों के पास है चांदी का अथाह भंडार? जानें भारत के पास क‍ितना?

विदेश यात्रा का मौका (Youth Exchange Program – YEP)
RDC में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले चुनिंदा कैडेट्स को Youth Exchange Program (YEP) के तहत अन्य देशों (जैसे यूके, रूस, वियतनाम, सिंगापुर) की यात्रा पर भेजा जाता है. इसका पूरा खर्च सरकार उठाती है.

बड़ी हस्तियों से मुलाकात
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ‘एट होम’ (At Home) कार्यक्रमों आ आयोजन करते हैं और इन बच्‍चों को इसमें शामिल होने का मौका मिलता है, जो किसी भी छात्र के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है.

यह भी पढ़ें : नोटबंदी के बाद अब भी पड़े हैं 2000 रुपये के नोट? जानें उसका क्‍या कर सकते हैं?

व्यक्तित्व विकास (Personality Development)
हफ्तों की कड़ी ट्रेनिंग से उनमें अनुशासन, नेतृत्व क्षमता (Leadership), समय प्रबंधन और टीम वर्क जैसे गुण विकसित होते हैं, जो जीवन भर काम आते हैं. बता दें क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर भी अपने छात्र जीवन में NCC कैडेट रह चुके हैं.

First published on: Jan 22, 2026 04:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.