Gold smuggling: बांग्लादेश बॉर्डर से DRI (राजस्व खुफिया निदेशालय) को बड़ी सफलता मिली है। यहां से जांच एजेंसी ने 14 करोड़ के सोने के साथ 8 लोगों को दबोचा है। पकड़े गए लोगों ने सोना छिपाने के लिए खास तरह की कमर बेल्ट बनवाई थी। कुछ सोना कार में भी छिपाया गया था।
24.4 किलो सोना जब्त किया गया
डीआरआई के मुताबिक कुल करीब 24.4 किलो सोना जब्त किया गया है। सोना बिस्किट के बाहार का है। डीआरआई के एक अधिकारी ने कहा, “हमने ‘ऑपरेशन ईस्टर्न गेटवे’ नाम से एक ऑपरेशन शुरू किया। जिसमें सबसे पहले तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए खुफिया जानकारी इकट्ठा की गई। बांग्लादेश, त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में स्थित सिंडिकेट त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से बांग्लादेश से भारी मात्रा में सोने की तस्करी कर रहा था।
The Directorate of Revenue Intelligence (DRI) seizes 24.4 kg of gold smuggled from Bangladesh in Operation Eastern Gateway.
Details: https://t.co/EM1u6ELpYu @cbic_india pic.twitter.com/nJ8QPs6x2a
---विज्ञापन---— PIB in Chandigarh (@PIBChandigarh) February 13, 2023
तीन स्थानों पर एक साथ हुई छापेमारी
सूचना के आधार पर डीआरआई की टीमों को भारत-बांग्लादेश सीमा पर पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा में विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया था ताकि तस्करी सिंडिकेट के तौर-तरीकों का पता लगाया जा सके। अधिकारी ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर सिंडिकेट के 8 लोगों की पहचान की गई और तीन स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर आठ लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया।