---विज्ञापन---

स्पाइसजेट विमान की कोच्चि में इमरजेंसी लैंडिंग, सउदी अरब के जेद्दा से कोझिकोड आ रही थी फ्लाइट

नई दिल्ली: सउदी अरब के जेद्दा से आ रही स्पाइज जेट की फ्लाइट की कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। अधिकारियों ने कहा कि सऊदी अरब के जेद्दा से स्पाइसजेट के एक विमान को हाइड्रोलिक खराबी के कारण केरल के कोच्चि हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। सभी यात्री सुरक्षित हैं। […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 2, 2022 21:23
Share :

नई दिल्ली: सउदी अरब के जेद्दा से आ रही स्पाइज जेट की फ्लाइट की कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। अधिकारियों ने कहा कि सऊदी अरब के जेद्दा से स्पाइसजेट के एक विमान को हाइड्रोलिक खराबी के कारण केरल के कोच्चि हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

अधिकारियों ने कहा कि स्पाइसजेट की उड़ान SG-306 कोझिकोड के लिए उड़ान भर रही थी, जब विमान में हाइड्रोलिक खराबी के कारण इसे कोच्चि में उतारा गया। कोच्चि एयरपोर्ट पर आज शाम 6 बजकर 27 मिनट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई। विमान शाम 7 बजकर 19 मिनट पर सुरक्षित उतरा, जिसके बाद आपात स्थिति वापस ले ली गई। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा है कि इस फ्लाइट में 6 क्रू मेंबर सहित 197 यात्री सवार थे।

---विज्ञापन---

कोच्चि हवाई अड्डे के प्रबंध निदेशक एस सुहास ने कहा कि हवाईअड्डा अत्यधिक आपात स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अधिकारी ने कहा कि हवाईअड्डे का अलर्ट ढांचा पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। विमान के सुरक्षित उतरने के बाद रनवे की जांच की गई और फिर सामान्य परिचालन के लिए सौंप दिया गया।

बता दें कि पिछले कुछ समय से विमान यात्रा के दौरान कई बार गड़बड़ी होने की खबरें सामने आई हैं। स्पाइसजेट, इंडिगो में गड़बड़ियों की खबरें अक्सर आती है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Dec 02, 2022 09:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें