---विज्ञापन---

देश

बर्फ में फंसे 8 गंभीर मरीजों को किया गया एयरलिफ्ट, तंगधार में चला रेस्क्यू ऑपरेशन

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारी बर्फबारी के बीच तंगधार सेक्टर से 8 गंभीर रूप से बीमार मरीजों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया. DC आयुष शर्मा की निगरानी में जिला प्रशासन ने मानवीय प्रयास करते हुए कई जानें बचाईं. पढ़िए श्रीनगर से आसिफ सुहाफ की रिपोरेट.

Author Edited By : Bhawna Dubey
Updated: Jan 30, 2026 16:46

कठोर सर्दियों के हालात के बीच एक तेज मानवीय कोशिश में, कुपवाड़ा डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने आज बर्फ से घिरे तंगधार सेक्टर से आठ गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एयरलिफ्ट करके कुपवाड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया, और यह पक्का किया कि उन्हें तुरंत मेडिकल केयर मिले.

इस ऑपरेशन की देखरेख डिप्टी कमिश्नर कुपवाड़ा आयुष शर्मा ने की, ताकि दूर-दराज के, बर्फ से ढके इलाकों में लोगों की जान बचाई जा सके. हेलीकॉप्टरों ने खराब मौसम का सामना करते हुए तंगधार से मरीजों को निकाला, जो लाइन ऑफ कंट्रोल के पास एक फ्रंटियर इलाका है जो अक्सर भारी बर्फबारी के दौरान कट जाता है.

---विज्ञापन---

DC ने रिपोर्टर्स से कहा, “समय पर दखल देने से कीमती जानें बच गईं,” उन्होंने ऐसी इमरजेंसी के लिए जिले की तैयारी पर ज़ोर दिया. यह तब हुआ है जब कुपवाड़ा में तेज ठंड और ताजा बर्फबारी हो रही है, इस हफ्ते ऊंचाई वाले इलाकों में 2 फीट से ज्यादा बर्फ जमा होने की खबर है.

यह भी पढ़ें;‘दुर्भाग्यशाली हादसा था और कुछ नहीं’, जम्मू-कश्मीर ब्लास्ट मामले में DGP नलिन प्रभात का बयान

---विज्ञापन---

इसके साथ ही, कुपवाड़ा को करनाह घाटी से जोड़ने वाली जरूरी साधना टॉप रोड पर बर्फ हटाने का काम तेजी से चल रहा है. डीसी शर्मा ने कहा कि अगर मौसम ठीक रहा, तो यह स्ट्रेटेजिक दर्रा आज बाद में फिर से खुल सकता है, जिससे फंसे हुए लोकल लोगों और सिक्योरिटी फ़ोर्स के लिए कनेक्टिविटी फिर से शुरू हो जाएगी.

ये कोशिशें उत्तरी कश्मीर में चल रही चुनौतियों को दिखाती हैं, जहां बर्फबारी ने सप्लाई और मेडिकल एक्सेस में रुकावट डाली है, जिससे डिजास्टर रिस्पॉन्स टीमों को चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग करनी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें;कश्मीर के कुपवाड़ा में बरामद हुए 6 ग्रेनेड, सुरक्षा बलों ने चलाया आतंकवाद विरोधी अभियान

First published on: Jan 30, 2026 04:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.