अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग में गुरुवार को रिचर पैमानेपर 5.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। यह भूकंप सुबह 10:31 बजे आई।
5.7 magnitude earthquake hits Arunachal Pradesh's West Siang
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/lurmiDtPbu#earthquake #ArunachalPradesh pic.twitter.com/dWELdthbtU
— ANI Digital (@ani_digital) November 10, 2022
एनसीएस ने ट्वीट कर कहा किया “तीव्रता का भूकंप: 5.7 रहा। इसकी लंबाई 94.42 और गहराई 10 किमी मापी गई है। इसका मूल स्थान पश्चिम सियांग था। आज तड़के 2.29 बजे पोर्टब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप के 253 किमी एसएसई में भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
इससे पहले बुधवार की तड़के राष्ट्रीय राजधानी में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के एक दिन बाद आया है। भूकंप के झटके देर रात करीब 1.57 बजे महसूस किए गए थे। इसकी रिचर स्केल पर 6.3 तीव्रता थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इसका केंद्र नेपाल में था। इसी दिन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में तड़के रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें