---विज्ञापन---

नशे में धुत्त DIG ने पब में महिला के साथ की बदतमीजी, सीएम ने लिया बड़ा एक्शन

Goa News: गोवा सरकार ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के आईपीएस अधिकारी ए कोआन को पुलिस उप-महानिरीक्षक (DIG) पद से हटा किया है। बताया गया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिक वायरल हुई थी, जिसमें वो कैलंगुट स्थित एक पब में नशे की हालत में एक महिला के साथ […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 10, 2023 14:27
Share :
Goa Police, Goa DIG, DIG Misbehave, Goa Woman, Goa Pub, CM Sawant, Crime News, Goa Crime News, Goa CM
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Goa News: गोवा सरकार ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के आईपीएस अधिकारी ए कोआन को पुलिस उप-महानिरीक्षक (DIG) पद से हटा किया है। बताया गया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिक वायरल हुई थी, जिसमें वो कैलंगुट स्थित एक पब में नशे की हालत में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करते हुए दिखा दिए थे।

छुट्टी पर थे डीआईजी, कर किया कांड

न्यूज साइट टीओआई के अनुसार, वीडियो में डीआईजी को एक महिला के साथ बहस करते हुए देखा गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि डीआईजी ए कोआन 1 से 14 अगस्त तक मेडिकल अवकाश पर हैं। वह वास्को में रह रहे थे, लेकिन उन्हें घर से करीब 40 किमी दूर उत्तरी गोवा के पर्यटक केंद्र कैलंगुट के पब में देखा गया।

---विज्ञापन---

सीसीटीवी फुटेज में दिखा ये

वीडियो सामने आने के बाद अवर सचिव (कार्मिक) नाथिन अरुजो ने आदेश में कहा कि ए कोआन तत्काल प्रभाव से गोवा के पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट करेंगे। क्लिप में बाद में डीआइजी को नशे की हालत में पब से बाहर निकलते हुए भी दिखाया गया था। इसके बाद बाउंसर उन्हें वॉशरूम तक ले जाते हैं। बाद के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि कोआन नशे में थे और मुश्किल से चल पा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः चौंकाने वाली रिपोर्ट; इस देश की 40 फीसदी से अधिक महिलाएं नहीं बन पाएंगी मां

---विज्ञापन---

केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

इस मामले में सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को आईपीएस अधिकारी के व्यवहार के बारे में जानकारी दे दी गई है। सीएम सावंत, जिनके पास गृह विभाग भी है, उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई का फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से लिया जाएगा।

सीएम सावंत ने सदन को दी जानकारी

इससे पहले सीएम सावंत ने सदन को बताया कि उत्तरी गोवा में एक पार्टी में शामिल लोगों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने वाले आईपीएस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जीएफपी विधायक विजय सरदेसाई की ओर से सदन में घटना का उल्लेख करने के बाद सावंत ने कहा कि हम इस तरह के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 10, 2023 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें