भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण, एलनमस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत में 8000 से ज्यादा अकाउंट्स ब्लॉक करना शुरू कर दिए हैं। कंपनी एक्स ने भारत सरकार से एक्जीक्यूटिव ऑर्डर मिलने के बाद ऐसा किया जा रहा है। यह कदम पाकिस्तान द्वारा जम्मू एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश के बाद उठाया गया है।
कंपनी की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार बता दें कि ऑर्डर में कहा गया है कि यदि एक्स इन अकाउंट्स को ब्लॉक नहीं करता है, तो कंपनी को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है और इसके स्थानीय कर्मचारियों को जेल भी जाना पड़ सकता है।
India asks X to ban over 8k accounts subject to penalties
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/qpFIUJcu2c#Xaccounts #ban #India pic.twitter.com/rJHH985grt
— ANI Digital (@ani_digital) May 9, 2025
इंटरनेशनल न्यूज आउटेल
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में झूठी खबरें फैलाकर लोगों के बीच आक्रोश पैदा करना। इसलिए सरकार के द्वारा इतना बड़ा कदम उठाया गया। इन अकाउंट्स में इंटरनेशनल न्यूज आउटेल और कई बड़े-बड़े दिग्गजों के अकाउंट्स शामिल हैं। एक्स ने कहा कि कई मामलों में, सरकार में यह नहीं बताया कि इन अकाउंट्स से कौन सी पोस्ट भारतीय कानूनों का उल्लंघन करती हैं। ब्लॉक किए गए अकाउंट्स के लिए कोई कारण शेयर नहीं किया गया।
एक्स ने क्या कहा?
बता दें कि एक्स ने कहा हम सरकार के आदेशों का पालन करने के लिए हम इन अकाउंट्स को भारत में ही ब्लॉक कर रहे हैं। हमने अब ऐसा करना शुरू कर दिया है, लेकिन हम सरकार की इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं।
प्लेटफॉर्म को बनाए रखने के लिए X ने किया आदेशों का पालन
एक्स ने कहा कि भारत में अपने प्लेटफॉर्म को बनाए रखने के लिए आदेशों का पालन करने का फैसला किया। कंपनी ने कहा कि भारत में लोगों के लिए जानकारी तक पहुंच बनाए रखना महत्वपूर्ण है। साथ में यह भी कहा कि इस जानकारी को शेयर न करने से सरकार को जवाबदेह ठहराना मुश्किल हो जाता है और इससे अनुचित निर्णय हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:शहबाज शरीफ की थू-थू करते पाकिस्तानी युवक का वीडियो वायरल, खोली सरकार के दावों की पोल