---विज्ञापन---

देश

चीन के लिए कोलकाता के बाद अब दिल्ली से सीधी फ्लाइट, जानिए समय और टिकट की कीमत

Direct Flight Delhi To China: कोलकाता से चीन के गुआंगझोउ शहर तक सीधी उड़ान सेवा शुरू करने के बाद इंडिगो द्वारा अब भारत और चीन के बीच एक और सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की तैयारी की है. यह सेवा राजधानी दिल्ली और चीन के शहर ग्वांगझोउ को जोड़ेगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 1, 2025 17:59
Delhi Airport, Direct Flight, China, IGI, Delhi to China, Guangzhou City, Guangzhou City, दिल्ली एयरपोर्ट, डायरेक्ट फ्लाइट, चीन, आईजीआई, दिल्ली से चीन, गुआंगझोउ शहर, ग्वांगझोउ शहर
इंडिगो

Direct Flight Delhi To China: कोलकाता से चीन के गुआंगझोउ शहर तक सीधी उड़ान सेवा शुरू करने के बाद इंडिगो द्वारा अब भारत और चीन के बीच एक और सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की तैयारी की है. यह सेवा राजधानी दिल्ली और चीन के शहर ग्वांगझोउ को जोड़ेगी. यहां से उड़ाने 10 नवंबर, 2025 से चालू हो जाएगी. दक्षिणी चीन में स्थित ग्वांगझोउ विनिर्माण और निर्यात लॉजिस्टिक्स के लिए एक महत्वपूर्ण वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में जाना जाता है.

ए320 विमानों का होगा इस्तेमाल

इंडिगो द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति के अनुसार, दिल्ली से चीन के शहर ग्वांगझोउ के बीच की उड़ानों में इंडिगो के ए320 विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा. जिससे यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक उड़ानों का अनुभव होगा. अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच एक बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सीधी उड़ानों और वीजा सुविधा के माध्यम से लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता पर ध्यान दिया गया था. वहीं इंडिगों की कोलकाता से गुआंगझोउ के लिए सीधी उड़ान सेवा 26 अक्टूबर 2025 को शुरू हो चुकी है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘लागत 19,650 करोड़, पहला डिजिटल हवाई अड्डा’, नवीं मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की 5 खास बातें

दिल्ली से गुआंगझोउ उड़ान का समय

राजधानी दिल्ली से गुआंगझोउ शहर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होने से दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, पर्यटन और शिक्षा के अवसरों को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. इसके लिए उड़ान संख्या 6E 1701 दिल्ली-गुआंगझोउ दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे से रात 11:45 बजे रवाना होगी. इसके बाद यह फ्लाइट स्थानीय समय के अनुसार सुबह 4:50 बजे ग्वांगझोउ (गुआंगझोउ बैयुन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा) पर पहुंचेगी. दिल्ली से गुआंगझोउ शहर के बीच की दूरी तय करने में 4:35 घंटे लगेंगे.

---विज्ञापन---

कितनी है टिकट की कीमत

दोनों उड़ान संख्याएं 6E 1701 दिल्ली-गुआंगझोउ और 6E 1702 ग्वांगझोउ-दिल्ली, सप्ताह के सभी दिन संचालित की जाएगी. दिल्ली से उड़ान IGI हवाई अड्डे के T3 टर्मिनल से रवाना होगी. इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार, 1 नवंबर, 2025 को शाम लगभग 4:23 बजे तक, दिल्ली-गुआंगज़ौ सीधी उड़ान के लिए इकोनॉमी क्लास का टिकट मूल्य 19,606 रुपये है. हालांकि, बुकिंग के समय के आधार पर किराया अलग-अलग हो सकता है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट का Terminal 2 हुआ अपग्रेड, इस तारीख से उड़ान भरेंगी फ्लाइट, देखें तस्वीरें

First published on: Nov 01, 2025 05:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.