Sanjay Raut Taunt On BJP Over Delhi CM Rekha Gupta : दिल्ली में भाजपा की सरकार बन चुकी है, नई सीएम शपथ ले चुकी हैं। रेखा गुप्ता दिल्ली की नौवीं और चौथी महिला सीएम बन गईं हैं। दिल्ली के रामलीला मैदान में भव्य समारोह हुआ और इस समारोह में कई राज्यों के सीएम, केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल हुए। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद पुराने सहयोगी शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने तंज कसा है।
शिवसेना उद्धव ठाकरे पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा कि दिल्ली की होने वाली सीएम रेखा गुप्ता को को मुख्यमंत्री बनाए जाने का हम स्वागत करते हैं। BJP ने एक आम कार्यकर्ता को मौका दिया है, अच्छी बात है। संजय राउत ने कहा कि उन्होंने ABVP ने भी काम किया है BJP की जमीनी कार्यकर्ता है, जिसने कभी दिल्ली की महापौर पालिका में तोड़फोड़ कर हंगामा मचा दिया था।
संजय राउत ने ऐसे कैसा तंज
संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि महापौर के सामने बहुत बड़ा दंगा किया था, हमने वीडियो देखा है तो ऐसी कार्यकर्ता को सीएम बनाया है, यह अच्छी प्राइस है। शिवसेना सांसद ने आगे कहा कि दिल्ली में जब केजरीवाल सरकार थी, तब वह (भाजपा वाले) यमुना नदी सफाई की मांग कर रहे थे लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें सहयोग नहीं किया। वहीं BJP की सरकार आते ही लेफ्टिनेंट गवर्नर ने काम शुरू किया।
यहां देखें वीडियो
Mumbai, Maharashtra: On CM-designate, Rekha Gupta being appointed as the CM of Delhi, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “It’s a good thing that a woman has been appointed. She is a BJP worker from ABVP who previously caused a lot of destruction and chaos in the Delhi… pic.twitter.com/klDTJiSS10
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) February 20, 2025
उन्होंने आगे कहा कि BJP की यही नीति और नियत है कि जहां उनकी सरकार नहीं होती वहां वो लोग दूसरी पार्टी की सरकार को सहयोग नहीं करते। उन्होंने सवाल पूछा कि अब यमुना की तरह मुंबई में मीठी नदी की सफाई कब करेंगे बताएं?
बता दें कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बन चुकी है। रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुकी हैं और उनके साथ 6 लोग मंत्री भी बन चुके हैं। रेखा गुप्ता के साथ शपथ लेने वालों में प्रवेश वर्मा (नई दिल्ली), मनजिंदर सिंह सिरसा (राजौरी गार्डन), रवींद्र कुमार इंद्राज (बवाना), कपिल मिश्रा (करावल नगर), आशीष सूद (जनकपुरी) और पंकज कुमार सिंह (विकासपुरी) को दिल्ली कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है।