Weather Update: दिल्ली-NCR में 5 से 7 दिसंबर के बीच आसमान साफ रहेगा। यहां सुबह और शाम 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके अलावा सुबह तड़के और आधी रात के बाद घना कोहरा पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न हिमालयन रीजन और उसके आसपास में 7 और 8 दिसंबर को डिस्टर्बेंस होने की संभावना है, जिससे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो lसकती है।
बर्फबारी के बाद 12 से 15 दिसंबर तक दिल्ली, नोएडा समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के अलग-अलग जिलों में ठंडी हवाएं चलेंगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल 8 दिसंबर तक एनसीआर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें: ‘जाट थे भगवान श्रीकृष्ण…’, नंदगांव में जगह-जगह किसने लिखी ऐसी बातें? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Daily Weather Briefing English (04 .12.2024)
---विज्ञापन---YouTube : https://t.co/UtDBlTHhNI
Facebook : https://t.co/SUMOfwMYDj#weatherupdate #india #weatherupdate #IMD @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/ZrdqyoJ9UG— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 4, 2024
यहां पड़ेगा घटना कोहरा, 50 मीटर तक रहेगी विजिबिलिटी
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हुई है। 5 दिसंबर को मेघालय के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा रहेगा। अनुमान है कि यहां विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक रहेगी। फिलहाल कर्नाटक और उससे सटे पूर्व मध्य अरब सागर पर हवा का दबाव कम हो गया है और ये कमजोर होकर पूर्व मध्य और उससे सटे दक्षिण पूर्व अरब सागर पर चला गया है।
यूपी के अलग-अलग जिलों के तापमान में मामूली गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार यूपी के अलग-अलग जिलों में 5 से 7 दिसंबर तक पश्चिमी हवाओं का असर रहेगा् है, जिससे यहां सुबह-शाम ठंड रहेगी। इसके बाद 8 और 9 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी इलाकों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा रहने की संभावना है। इस दौरान मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। यहां तापमान में 2℃ से 3℃ तक गिरावट देखी जा सकती है।
हिमाचल प्रदेश में ड्राई स्पैल तो हरियाणा में बढ़ेगी सर्दी
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल ड्राई स्पैल चल रहा है, जिससे यहां अलगे 7 दिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। मध्यप्रदेश में फिलहाल 2 से 3 दिन तक बादल छाए रहेंगे। यहां ठंडी हवाएं और कोहरा पड़ने का अनुमान है। वहीं, हरियाणा में अलगे तीन दिन ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें: गोमांस पर बैन के फैसले का स्वागत करो या पाकिस्तान चले जाओ… असम के मंत्री का खुला चैलेंज