दिल्ली में कार ब्लास्ट पर कई खुलासे हो रहे हैं। एएनआई के जांच सूत्रों ने बताया कि आतंकी सीरियल ब्लास्ट की तैयारी में थे। बताया गया कि करीब 8 संदिग्धों ने 4 जगहों पर सीरियल ब्लास्ट करने की योजना बनाई थी। उनकी योजना 2-2 के समूहों में 4 शहरों में जाने की थी। प्रत्येक समूह अपने साथ कई आईईडी ले जाने वाला था।
खबर अपडेट की जा रही है…










