---विज्ञापन---

देश

लद्दाख को मिलेगी सौगात, रक्षा मंत्री कल करेंगे श्योक टनल का उद्घाटन

बीआरओ की ओर से बनाई गई इस टनल की वजह से सेना को मूवमेंट करने में कम समय लगेगा.

Author Written By: Pawan Mishra Updated: Dec 6, 2025 19:06
Shyok Tunnel
इस टनल का निर्माण बीआरओ यानी बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने किया है.

लद्दाख को कल यानी 7 दिसंबर को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वहां श्योक टनल को उद्घाटन करेंगे. इसके बाद आमजन इस टनल का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस टनल की वजह से उस क्षेत्र की साल भर कनेक्टिविटी बनी रहेगी. इसके अलावा यह टनल सेना की तेजी से मूवमेंट के लिए गेम-चेंजर साबित होगी. इस टनल का निर्माण बीआरओ यानी बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने किया है.

बचेगा सेना का समय

बीआरओ के कर्नल रतन भंडारी ने न्यूज़-24 को इस टनल के बारे में बताया कि यह टनल रणनीतिक रूप से बहुत अहम है. इसकी वजह से सेना और पैरामिलिट्री का बहुत समय बचेगा. चाहे कितना भी मौसम खराब हो, या ज्यादा बर्फबारी हो या किसी दूर गांव जाना हो, इसके जरिए कम समय में आसानी से पहुंचा जा सकेगा. सुरक्षा के लिहाज से भी यह टनल बेहतर साबित होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि इस टनल का मुख्य मकसद लॉजिस्टिक सपोर्ट और इकोनॉमी एक्टिविटीज को मजबूत करना है.

---विज्ञापन---

कितनी अहम है टनल

मेजर जनरल एसके सिंह के मुताबिक श्योक टनल से डिफेंस की परिचालन क्षमता कई गुना बढ़ेगी. पहले स्थानीय लोगों को लंबे वक्त तक रोजमर्रा की सुविधा मुश्किल से मिल पाती थी. लेकिन अब उनके लिए सभी जरूरी सामानों को मिलना बहुत आसान हो जाएगा.

बता दें, राजनाथ सिंह श्योक टनल के उद्घाटन के साथ ही दूसरे प्रोजेक्ट्स भी वर्चुअली लॉन्च करेंगे.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 06, 2025 07:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.