पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में रहने वाले पाकिस्तानी खूब सुर्खियों में हैं। एक तरफ सीमा हैदर की चर्चा हुई तो दूसरी तरफ पाकिस्तानी महिला मीनल खान की चर्चा है, जिसकी शादी भारतीय शख्स मुनीर अहमद के साथ हुई है। मुनीर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की 41वीं बटालियन का जवान है, लेकिन मीनल खान से उसकी शादी का पता चलने के बाद उसने नौकरी से निकाल दिया गया है। क्योंकि नोटिस देने के बावजूद वह मीनल को पाकिस्तान जाने नहीं दे रहा।
मुनीर को नौकरी से बर्खास्त करते हुए CRPF की ओर से कहा गया कि मीनल का वीजा खत्म हो चुका है, बावजूद इसक मुनीर ने मीनल को भारत में रखा हुआ है। मुनीर का मीनल को अवैध तरीके से भारत में रखना सर्विस कंडक्ट का उल्लंघन और नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा है। इसलिए उसे नौकरी से निकाला गया है। वहीं मुनीर ने CRPF के फैसले को नाइंसाफी बताया और इंसाफ के लिए कोर्ट में जाने की बात कही। मुनीर ने अपना पक्ष रखते हुए बड़ा दावा भी किया है।
#WATCH | J&K: Munir Ahmad, a resident of Jammu, who is married to a Pakistani national, Meenal Khan, was dismissed from CRPF
---विज्ञापन---He says, ” Our wedding happened on 24th May 2024 through video conference…she is my cousin…they stay in Pakistan. Before partition, both families… pic.twitter.com/s5sQow2Cmo
— ANI (@ANI) May 4, 2025
मुनीर अहमद ने क्या दावा किया?
जम्मू के घरोटा निवासी मुनीर अहमद ने दावा किया है कि उसने CRPF अथॉरिटी से परमिशन मिलने के बाद ही मीनल से शादी की थी। पिछले साल CRPF हेडक्वार्टर से उसे परमिशन मिली थी और परमिशन मिलने के एक महीने बाद उसने मीनल खान से शादी कर ली थी। उसे मीडिया से नौकरी से निकाले जाने का पता चला।
CRPF से बर्खास्त किए जाने का लेटर भी आ चुका है, लेकिन वह CRPF की इस नाइंसाफी के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। मुनीर ने कहा कि उसके साथ नाइंसाफी हुई है। नौकरी से बर्खास्त किया जाना उसके लिए झटका है। वह अपनी बर्खास्तगी के खिलाफ कोर्ट में अपील करेगा और उसे उम्मीद है कि इंसाफ मिलेगा।
यह भी पढ़ें:सीमा हैदर पर ‘काला जादू’ कराने का आरोप लगाने वाले को लेकर बड़ा खुलासा, जानें घर तक कैसे पहुंचा?
कब हुई थी मुनीर-मीनल की शादी?
मुनीर ने बताया कि वह जम्मू-कश्मीर के भलवाल कस्बे में राब्ता तहसील के हंदवाल गांव का निवासी है। मुनीर ने अप्रैल 2017 में CPRF जॉइन की थी। उसने 24 मई 2024 को वीडियो कॉल पर मीनल से निकाह किया था। निकाह ही तस्वीरें, कानूनी कागजात और निकाह का सर्टिफिकेट अपनी बटालियन में जमा करा दिया था। 28 फरवरी 2025 को 15 दिन के वीजा पर भारत आई थी। फिर उसे लॉन्ग टर्म वीजा के लिए सभी दस्तावेजों और प्रूफ के साथ अप्लाई किया।
इंटरव्यू हो चुका है और औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं, लेकिन गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने से पहले ही पाकिस्तान के साथ तनाव हो गया और भारत सरकार ने पाकिस्तानियों के वीजा रद्द करके उन्हें देश छोड़कर जाने को कह दिया। मुनीर ने मीनल को पाकिस्तान जाने से रोकने के लिए जम्मू की भलवाल कोर्ट में याचिका दायर की। हालांकि अभी तक मीनल को डिपोर्ट नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया में मुनीर-मीनल की शादी का मामला खुलने के बाद CRPF ने मुनीर को बर्खात कर दिया।
यह भी पढ़ें:3 साल की बच्ची का ‘मृत्यु तक उपवास’; 10 मिनट में त्यागे प्राण, जानें मां-बाप को क्यों लेना पड़ा फैसला?