नई दिल्ली: कई फ़ुटबॉल क्लबों ने राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (DSA) के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि DSA की कार्यकारी समिति के 20 मार्च के चुनाव दिशानिर्देशों, निर्देशों, नियमों, विनियमों और प्रक्रिया का पालन किए बिना हुए थे।
अभी पढ़ें – विश्वास मत के लिए रांची लौटे विधायक, सोरेन बोले-अपने ही जाल में फंसेगा विपक्ष
Soccer clubs in Delhi move HC alleging procedural impropriety in DSA elections dated March 20
Read @ANI Story | https://t.co/2mY20aWahw#Soccer #SoccerClubs #DelhiHighCourt pic.twitter.com/k23klxZKAl
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) September 4, 2022
आगे याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सॉकर एसोसिएशन का कामकाज, कामकाज और संचालन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के संविधान का सीधा उल्लंघन है। याचिकाकर्ता क्लबों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के विभागों के पदाधिकारियों को संबंधित राज्य सरकार के विभाग से अपेक्षित अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए बिना डीएसए चुनाव लड़ने की अनुमति दी गई थी।
यह युवा मामले एवं खेल मंत्रालय तथा कार्मिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों एवं कार्यालय ज्ञापनों का उल्लंघन है। याचिका में कहा गया है कि कि इसके कार्यकारी समिति के निर्वाचित सदस्यों में से कई राज्य सरकार के कर्मचारी हैं। जो पहले से ही कार्यकारी समिति में दो से अधिक कार्यकाल एक कार्यालय में हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें