---विज्ञापन---

देश

PFI पर प्रतिबंध को लेकर राहुल गांधी ने दी अपनी प्रतिक्रिया, जानें कांग्रेस सांसद ने क्या कहा

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर बैन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कोई भी संगठन जो नफरत को बढ़ावा देता है और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ता है, वह राष्ट्र विरोधी है। राहुल गांधी ने कहा कि मेरा विचार […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Oct 8, 2022 14:56

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर बैन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कोई भी संगठन जो नफरत को बढ़ावा देता है और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ता है, वह राष्ट्र विरोधी है।

राहुल गांधी ने कहा कि मेरा विचार है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि नफरत फैलाने वाला व्यक्ति कौन है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस समुदाय से आते हैं, नफरत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र विरोधी कार्य है और हम ऐसे लोगों के खिलाफ लड़ेंगे। कर्नाटक के तुमकुर में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कड़ी टिप्पणी की।

---विज्ञापन---

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल यूनिट ने जिला पुलिस के साथ मिलकर पिछले महीने शहर के छह जिलों में छापेमारी की और पीएफआई से कथित तौर पर जुड़े 30 लोगों को गिरफ्तार किया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश के विभिन्न हिस्सों से सौ से अधिक कथित पीएफआई कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया है।

प्राथमिकी के अनुसार, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने 29 सितंबर की एक गजट अधिसूचना के माध्यम से शाहीन बाग, अब्दुल फजल एन्क्लेव और जामिया नगर के कुछ पतों को पीएफआई की गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया और अधिसूचित किया था।

शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के साथ यूएपीए की धारा 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

First published on: Oct 08, 2022 02:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें