---विज्ञापन---

देश

अब ‘बीजिंग मॉडल’ से शुद्ध होगी दिल्ली की आबोहवा!प्रदूषण कम करने के लिए भारत का साथ देने को ड्रैगन तैयार

भारत के कुछ शहर वायु प्रदूषण से परेशान हैं.ऐसे में चीन ने भारत की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. चीन का कहना है कि वो समझ सकता है कि घनी आबादी वाले इलाकों में प्रदूषण को कम करना कितना बड़ा चैलेंज होता है. लेकिन अगर भारत चाहे तो वो चीन से सुझाव ले सकता है.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Dec 19, 2025 15:26
India China
Credit: Social Media

भारत के बड़े शहरों में बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय बना हुआ है, खासतौर पर राजधानी दिल्ली का हाल बेहाल है. ऐसे में चीन के दूतावास ने हाल ही में भारत को इस समस्या से निपटने के तरीके बताए थे. उनका कहना है कि अगर भारत चाहे तो प्रदूषण कम करने के लिए चीन उसकी मदद कर सकता है. दरअसल, चीन की राजधानी बीजिंग कुछ वक्त पहले तक स्मॉग कैपिटल कहलाती थी, जिसकी वजह था प्रदूषण. चीन ने प्रदूषण को गंभीरता से लिया और ऐसे जरूरी कदम उठाए जिससे देखते ही देखते चीन की हवा फिर से जीवनदायिनी बन गई.

प्रदूषण से निपटने में चीन करेगा मदद

चीनी एम्बेसी की प्रवक्ता यू जिंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि चीन भारत के साथ अपना आइडिया शेयर करने के लिए तैयार है, लेकिन चीन बीजिंग मॉडल को किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहता. उन्होंने लिखा कि वायु प्रदूषण चीन और भारत के दोनों के लिए चुनौती है. चीन से बेहतर बहुत कम देश ये समझते हैं कि ज्यादा आबादी वाले विकासशील देशों के लिए स्मॉग से छुटकारा पाना आसान नहीं है. यही वजह है कि चीन भारत की मदद करना चाहता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: प्रदूषण पर दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, सरकारी स्कूलों में लगाए जाएंगे 10 हजार एयर प्यूरीफायर

---विज्ञापन---

बीजिंग ने कैसे कम किया था प्रदूषण?

बीजिंग की हवा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए चीन ने अहम कदम उठाए थे. जिनकी जानकारी चीनी दूतावास ने सोशल मीडिया पर दी. चीन ने उन पुरानी गाड़ियों का इस्तेमाल करना पूरी तरह बंद कर दिया जो प्रदूषण फैला रही थीं. बीजिंग में प्रदूषण कम करने के लिए लाइसेंस प्लेट लॉटरी सिस्टम और ऑड-ईवन नियम लागू किए गए. हालांकि दिल्ली में भी ऑड ईवन फॉर्मूला कई बार अपनाया गया, लेकिन उसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिला. बीजिंग ने मेट्रो और बस नेटवर्क में इजाफा किया ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा प्राइवेट ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकें, इसके साथ ही लोगों ने ई वाहनों से ट्रैवल करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में भयंकर ठंड का रेड अलर्ट, AQI पहुंचा 500 के करीब, पढ़ें बारिश को लेकर IMD का ताजा अपडेट

First published on: Dec 19, 2025 03:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.