---विज्ञापन---

Cheetah in India: पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़े 8 चीते, एक महीने तक रखा जाएगा क्वारंटाइन

नई दिल्ली: नामीबिया से 8 चीते विशेष विमान से भारत आ गए हैं। इन चीतों को नामीबिया से विशेष विमान से पहले ग्वालियर लाया गया। फिर वहां से  विशेष चार्टर्ड कार्गो से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर लाया गया। इसके बाद इन्हें श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में बनाए गए […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Sep 17, 2022 15:47
Share :
Namibia Cheetahs

नई दिल्ली: नामीबिया से 8 चीते विशेष विमान से भारत आ गए हैं। इन चीतों को नामीबिया से विशेष विमान से पहले ग्वालियर लाया गया। फिर वहां से  विशेष चार्टर्ड कार्गो से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर लाया गया। इसके बाद इन्हें श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में बनाए गए विशेष बाड़े में छोड़ दिया।

एक महीने के लिए रहेंगे क्वारंटाइन

जानकारी के मुताबिक चीतों को एक महीने तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा। इसके बाद इन्हें जंगल में छोड़ दिया जाएगा।  वहीं पीएम मोदी ने चीतों को छोडने के बाद जनता को संबोधित करना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। दशकों बाद हमारी धरती पर चीता लौट आया है। लेकिन ये हमारा दुर्भाग्य रहा कि हमने 1952 में चीतों को देश से विलुप्त तो घोषित कर दिया और उनके पुनर्वास के लिए भी दशकों तक कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ। इसके अलावा उन्होंने लोगों से चीता देखने के लिए धैर्य रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये चीते मेहमान बनकर आए हैं। यहां से अनजान हैं। ये कूनो नेशनल पार्क को अपना घर बना सकें इसके लिए हमें थोड़ा समय देना होगा।

---विज्ञापन---

Cheetah in India Live Update

नामीबिया से 8 चीतों को विशेष चार्टर्ड कार्गो उड़ान की मदद से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर लाया गया।

अभी पढ़ें Odisha: तेज रफ्तार ट्रक की बस से टक्कर, दर्दनाक हादसे में छह की मौत, 20 घायल

---विज्ञापन---

 

इन चीतों का विशेष विमान ग्लावियर एयरपोर्ट पहुंच चुका है। ग्लावियर एयरपोर्ट अब इन्हें हेलिकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है और इस मौके पर वो नामीबिया से आए इन चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर नेशनल पार्क में बने क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 9:40 पर ग्वालियर पहुंचेंगे। इसके बाद वह 9:45 बजे कूनो नेशनल पार्क के लिए रवाना होंगे। 10:45 से 11:15 बजे चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे।

अभी पढ़ें हिजाब के लिए पढ़ाई लिखाई तो नहीं छोड़ सकते!

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी तकरीबन आधा घंटे तक कूनो नेशनल पार्क में रुकेंगे।

अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Pankaj Mishra

First published on: Sep 17, 2022 09:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें