Immediate threat to Chandrababu Naidu’s life, अमरावती: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) एवं तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता चंद्रबाबू नायडू की जान को खतरा है। जेल में बंद नायडू के बेटे नारा लोकेश ने कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए सीधे प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा है। नारा लोकेश ने कहा कि अगर उनके पिता को कुछ भी हुआ तो उसके लिए जगन मोहन रेड्डी (मुख्यमंत्री) ही जिम्मेदार होंगे। इसी के साथ नायडू की पत्नी ने भी उनके स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की है।
आंध्र प्रदेश राज्य कौशल विकास निगम घोटाले में हैं जेल में बंद
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू इस वक्त जेल में बंद हैं। मामला आंध्र प्रदेश राज्य कौशल विकास निगम (APSSDC) के घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिस संबंध में 9 दिसंबर 2021 को क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने आपराधिक केस दर्ज किया था। आरोप है कि चंद्रबाबू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी (TDP) की पिछली सरकार ने परियोजना के शुभारंभ के 3 महीने के भीतर 371 करोड़ रुपए का बजट जारी किया था, जिसमें से लगभग 130 करोड़ रुपए ही इस परियोजना पर खर्च किए और इससे लगभग दुगनी यानि 241 करोड़ रुपए की रकम कथित तौर पर पांच शेल कंपनियों को भेज दिए।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने आतंकवाद को बताया मानवता के लिए खतरा, दुनिया से की शांति और भाईचारे की अपील
इस मामले में पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू जेल में हैं, वहीं एक अन्य मामले (अंगालू में रैली में पथराव की घटना) में शुक्रवार को ही आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत दी है। 12 अक्टूबर को मामले की सुनवाई पूरी कर लेने के बाद सुरक्षित रखे फैसले को सार्वजनिक करते हुए कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। इसके अलावा आज ही आंध्र प्रदेश पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि फाइबरनेट मामले में चंद्रबाबू नायडू को 18 अक्टूबर तक अरेस्ट नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: IPO खरीदें तो जरा होशियार रहें, कहीं आप भी न हो जाएं फर्जीवाड़े का शिकार; करोड़ों के घोटाले में ED ने तीन को धरा
इसी बीच पूर्व सीएम के बेटे और पार्टी के महासचिव नारा लोकेश ने प्रदेश की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ हैंडलर पर लिखा है, ‘पूर्व मुख्यमंत्री और TDP प्रमुख नायडू की जान को खतरा है। उन्हें जान-बूझकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उनकी सुरक्षा खतरे में है। वे गंभीर स्थिति का सामना कर रहे हैं, मच्छरों से परेशान हैं, दूषित पानी पी रहे हैं, वजन कम हो रहा है और समय पर इलाज नहीं मिल रहा है। आंध्र प्रदेश सरकार उन्हें स्टेरॉयड देने की कोशिश कर रही है’।
पत्नी ने सोशल मीडिया पर लिखा-घट गया 5 KG वजन
अपने पिता की जान को खतरा बताते हुए नारा लोकेश ने कहा है कि अगर उनके पिता को कुछ भी हुआ तो उसके लिए सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ही जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा पूर्व सीएम की पत्नी भुवनेश्वरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडलर पर लिखा है, ‘मैं अपने पति की भलाई के लिए चिंतित हूं, क्योंकि जेल में रहने के दौरान सरकार उन्हें समय पर चिकित्सा देखभाल प्रदान करने में विफल रही है। उनका वजन पहले ही 5 किलो कम हो चुका है’। साथ ही पुत्रवधु ब्राह्मणी ने भी चिंता व्यक्त की है।
और पढ़ें: राजस्थान के बाद इस राज्य में उठी चुनावी तारीख बदलने की मांग, सभी पार्टियों ने EC को लिखा पत्र
अमित शाह से मिलकर भी जताई थी नारा ने चिंता
साथ ही उल्लेखनीय पहलू यह भी है कि पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के मामले को लेकर लोकेश ने इससे पहले 11 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर भी अपने पिता की सुरक्षा पर चिंता जताई थी। उस वक्त भी उन्होंने आंध्र प्रदेश में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) सरकार पर बदले की भावना से शक्तियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था।