---विज्ञापन---

PM मोदी ने आतंकवाद को बताया मानवता के लिए खतरा, दुनिया से की शांति और भाईचारे की अपील

PM Modi in P-20 Summit: इजरायल और हमास युद्ध के बीच पीएम मोदी ने दुनिया से मानवता और भाईचारे को बनाए रखने की अपील की है। मोदी ने कहा कि आतंकवाद (Terrorism) मानवता के लिए खतरा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 13, 2023 17:45
Share :
PM Narendra Modi P20 Summit Inauguration Speech Update
पीएम मोदी ने आतंकवाद को मानवता के लिए खतरा बताया है।

PM Modi in P-20 Summit: इजरायल और हमास युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया से शांति बनाए रखने की आपील की है। नई दिल्ली में आयोजित 9वीं पी20 समिट में पीएम मोदी ने कहा आज का समय संघर्ष का नहीं बल्कि शांति और भाईचारे का समय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग को लेकर कहा कि दुनिया आज जो संघर्ष और टकराव का सामना कर रही है उनसे किसी को कोई लाभ नहीं होने वाला है। परीएम ने कहा कि दुनिया को मानव केंद्रित रुख के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 देशों की संसद के स्पीकर और संसदीय प्रतिनिधिमंडल के शिखर सम्मेलन में यह बात कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें वैश्विक तौर पर एक दूसरे पर भरोसा करने और एक-दूसरे के सामने आने वाली समस्याओं को दूर करने का रास्ता सुझाना चाहिए। पीएम ने कहा कि यह समय शांति और भाईचारे का है। हमें एक साथ मिलकर आने वाली समस्याओं का सामना करना होगा। प्रधानमंत्री मोदी का बयान ऐसे समय पर आया है जब फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास की ओर से शनिवार को इजराइल पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए गए और बदले में इजराइली रक्षा बलों की कार्रवाई चल रही है।

---विज्ञापन---

आतंकवाद को मनावता के लिए बताया खतरा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आतंकवाद पर हमला बोला और संसद भवन पर हुए आतंकी हमले का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि भारत सीमा पार से आतंकवाद का सामना कर रहा है, जिसमें हजारों निर्दोष लोगों की जानें गई हैं। पीएम ने कहा कि अब पूरी दुनिया को अहसास हो गया है कि आतंकवाद कितनी बड़ी चुनौती है। पीएम मोदी से दुनिया से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर आतंकवाद से लड़ना होगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के बाद इस राज्य में उठी चुनावी तारीख बदलने की मांग, सभी पार्टियों ने EC को लिखा पत्र

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 13, 2023 05:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें