---विज्ञापन---

राजस्थान के बाद इस राज्य में उठी चुनावी तारीख बदलने की मांग, सभी पार्टियों ने EC को लिखा पत्र

Mizoram Assembly Election 2023: देश के पांच राज्यों में अलगे महीने यानी कि नवंबर में चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। कुछ दिन पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग उठी थी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 13, 2023 16:35
Share :
Rajasthan, Election comission, political parties, mizoram
राजस्थान के बाद इस राज्य में उठी तारीख बदलने की मांग।

Mizoram Assembly Election 2023: देश के पांच राज्यों में अलगे महीने यानी कि नवंबर में चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। कुछ दिन पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग उठी थी। उसके बाद अब मिजोरम में भी तारीख बदलने की मांग उठ रही है, लेकिन यह मांग मतदान की जगह मतगणना की तारीख को बदलने की है। मिजोरम एक ईसाई बहुल राज्य है, और इस धर्म में रविवार का विशेष महत्त्व होता है। इस मांग पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और सत्ताधारी मिज़ो नेशनल फ्रंट सहित सभी राजनीतिक पार्टियां एकमत हैं। सभी का कहना है कि 3 दिसंबर को जिस दिन मतगणना तय है, उस दिन रविवार है और रविवार ईसाइयों का पवित्र दिन है, इसलिए मतगणना की तारीख को बदलना चाहिए।

राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

---विज्ञापन---

मिजोरण में मतगणना की तारीख में बदलाव के लिए राज्य की सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि मिजो लोग रविवार को पूरी तरह से प्रार्थना में समर्पित रहते हैं। इसलिए मिजोरम में रविवार को कोई भी ऑफिसियल फंक्शन नहीं रखा जाता है।

यह भी पढ़ें : Lucknow News: शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने सीएम आवास के घेराव का किया प्रयास, पुलिस ने खदेड़ा

---विज्ञापन---

मिजोरम में 7 नवंबर को होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने बीते सप्ताह 40 सदस्यीय विधानसभा वाली मिजोरम 7 नवंबर को मतदान कराने की घोषणा की थी। इस राज्य में वोटिंग एक चरण में होगी। इसी दौरान चुनाव आयोग ने बताया था कि पांच राज्यों के लिए मतगणना 3 दिसंबर को तय की गई है। लेकिन अब मतगणना की तारीख में बदलाव की लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है।

राजस्थान में बदली है मतदान की तारीख

चुनाव आयोग ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख बदल चुका है। आयोग ने राज्य में 23 नवंबर को होने वाले मतदान को बदल कर 25 नवंबर कर दिया है।

यह भी पढ़ें : संजय सिंह 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में, दिल्ली आबकारी नीति से जुड़ा है मामला

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 13, 2023 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें