Who is Chandra Shekhar Rajan: देश की सबसे बड़ी परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आयोजित करती है। उस परीक्षा को पास करने वाले लोग आईएएस और पीसीएस अधिकारी बनते हैं और देश की सेवा करते हैं। इनमें से कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं, जो लंबे समय तक सेवा करने के बाद देश की शीर्ष कंपनियों में शामिल हो जाते हैं। कुछ तो बाद में कंपनी के चेयरमैन या प्रबंध निदेशक (MD) बनते हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं- चंद्र शेखर राजन।
दो साल का होगा कार्यकाल
सीएस राजन (CS Rajan) 1978 बैच के रिटायर आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें एक जनवरी 2024 से दो साल के लिए कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का चेयरमैन बनाया गया है। बैंक ने बुधवार को इसकी घोषणा की। बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 27 दिसंबर तक 37 लाख 90 हजार करोड़ रुपये है।
#KotakMahindraBank said that #RBI has approved appointment of #CSRajan, Independent Director of bank, as Part-time Chairman, for a period of two years with effect from January 1, 2024. Rajan was appointed as an Independent Director on the Board of Bank, with effect from October… pic.twitter.com/7RdGoIBJzB
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) December 27, 2023
सीएस राजन कौन हैं?
चंद्र शेखर राजन ने 38 साल तक सिविल सेवक के रूप में काम किया। वे 2016 में राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के रूप में रिटायर हुए। इसके बाद वे ढाई साल तक मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में काम किया।
अक्टूबर 2018 में IL&FS बोर्ड में बने निदेशक
राजन को भारत सरकार ने अक्टूबर 2018 में IL&FS बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्त किया। अप्रैल 2019 में वे इसके प्रबंध निदेशक बने। मौजूदा समय में वे कंपनी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
प्रकाश आप्टे की जगह लेंगे राजन
कोटक महिंद्रा बैंक में उनकी नियुक्ति प्रकाश आप्टे के रिटायर होने के कारण हुई है। आप्टे का कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 को खत्म हो रहा है। राजन अक्टूबर 2022 से बैंक के बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक हैं।
यह भी पढ़ें:
कौन हैं राजीव कुमार, जो बने बंगाल के नए पुलिस महानिदेशक, विवादों से इनका पुराना नाता