---विज्ञापन---

दूसरी कक्षा की छात्रा के पीछे पड़े आवारा कुत्ते तो आया पैनिक अटैक, सदमे से हुई बच्ची की मौत

Stray Dog: छात्रा के परिवार ने कहा है कि खतरनाक कुत्तों के पीछा करने की वजह से वह सदमे में चली गई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Dec 21, 2023 17:40
Share :

Stray Dog attack in Chandigarh: आवारा कुत्तों का आतंक कम नहीं हो रहा है। आए दिन इनके हमले से कई लोग गंभीर रूप से घायल होते रहे हैं। पिटबुल कुत्तों के हमले की चर्चा तो आपने सुनी ही होगी। खतरनाक आवारा कुत्तों का सामना को कब और कहां हो जाए यह कहा नहीं जा सकता। कई बार तो आवारा कुत्ते इतने खूंखार हो जाते हैं कि लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ से आया है। यहां आवारा कुत्तों के पीछे पड़ने से एक बच्ची की मौत हो गई।

मामला चंडीगढ़ के सेक्टर 13 मनीमाजरा का है। यहां दूसरी कक्षा की एक बच्ची के पीछे आवारा कुत्ते पड़ गए। इस वजह से वह इस कदर सहम गई कि उसे पैनिक अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। छात्रा के परिवार के लोगों ने मौत की वजह कुत्तों के डर की वजह से आया पैनिक अटैक बताया है। परिवार का कहना है कि खतरनाक कुत्तों के पीछा करने की वजह से वह सदमे में चली गई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि इस मामले में प्रशासन लापरवाही करता रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-थम नहीं रहा सदन से सांसदों का निलंबन, लोकसभा से 3 और कांग्रेस सांसद निलंबित

---विज्ञापन---

कम नहीं हो रहा कुत्तों का आतंक

न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के अलावा भी चंडीगढ़ के मनीमाजरा और सेक्टर 38 में कुत्तों के आतंक के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। एक वीडियो में स्कूटी पर सवार होकर जा रहीं एक मां-बेटी के पीछे आवारा कुत्ते पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वजह से स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया। बता दें कि तमाम सतर्कता और प्रयासों के बावजूद कुत्तों का आतंक कम नहीं हो रहा है। आए दिन अस्पतालों में कुत्तों काटने की वजह से लोग पहुंचते हैं। कई जगह तो पालतू कुत्ते भी लोगों पर हमला कर देते हैं।

ये भी पढ़ें-जिंदा समझकर रह रहे थे महिला के शव के साथ, जब आने लगी बदबू तो…

HISTORY

Edited By

Shubham Singh

First published on: Dec 21, 2023 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें