---विज्ञापन---

थम नहीं रहा सदन से सांसदों का निलंबन, लोकसभा से 3 और कांग्रेस सांसद निलंबित

Winter session of Parliament 3 Congress MPs suspended: स्पीकर ने कहा कि आप मुझे सस्पेंड करने के लिए मजबूर कर रहे हैं, बाकी सांसदों को अनुशासनहीनता की वजह से मैंने सस्पेंड किया।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Dec 21, 2023 16:30
Share :

Oppostion MPs Suspend: लोकसभा से सांसदों के निलंबन की कार्रवाई थम नहीं रही है। इसे लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है। विपक्ष, सत्तापक्ष पर लगातार निशाना साध रहा है। इस बीच आज लोकसभा से तीन और सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। आज सांसद नकुलनाथ, डीके सुरेश और दीपक बैज को निलंबित कर दिया गया। ये तीनों ही कांग्रेस पार्टी के हैं। इसके पहले 143 सांसद निलंबित किए जा चुके हैं। इन तीनों को मिलाकर यह आंकड़ा 146 हो गया है।

संसद का शीतकालीन सत्र सस्पेंसन के लिए विख्यात हो गया है। इसके पहले इतने सांसदों का निलंबन कभी नहीं हुआ था। सांसदों पर निलंबन की यह कार्रवाई उनके विरोध प्रदर्शन की वजह से सदन की कार्यवाही में बाधा आने की वजह से हुई है। लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगने के के बाद सांसद लगातार इसपर चर्चा करने की मांग कर रहे थे और आसन के सामने तख्तियां लेकर विरोध जता रहे थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढें-जिंदा समझकर रह रहे थे महिला के शव के साथ, जब आने लगी बदबू तो…

स्पीकर ने दी थी चेतावनी

---विज्ञापन---

स्पीकर ने भी कहा था कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बचे हुए सासंद लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। निलंबित हुए सांसद सदन के बाहर विरोध कर रहे हैं। आज दिन में लोकसभा स्पीकर ने तीन बार कहा कि आप मुझे सस्पेंड करने के लिए मजबूर कर रहे हैं क्योंकि बाकी सांसदों को इसी अनुशासनहीनता की वजह से मैंने सस्पेंड किया है।

आज समाप्त हो सकता है सत्र

वहीं खबर है कि संसद का सत्र आज तय समय से एक दिन पहले समाप्त हो जाएगा। शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलना था। सांसदों के निलंबन का सिलसिला पिछले एक हफ्ते से चल रहा है। अबतक निलंबित किए गए सांसदों में ज्यादातर कांग्रेस के हैं। संसद की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। विपक्ष इसे सरकार का तानाशाही रवैया बता रहा है और सवाल पूछने से रोकने का आरोप लगा रहा है।

ये भी पढ़ें-यूक्रेन में मिला 2 हजार साल पहले इंसान की त्वचा से बनाया गया चमड़ा, रिसर्चर्स ने बताई चौंकाने वाली बात

HISTORY

Edited By

Shubham Singh

First published on: Dec 21, 2023 04:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें