मनोज पांडेय, कोलकाता: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां माल नदी में प्रतिमा विसर्जन करने गए 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 जने लापता बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, माल नदी में जल प्रवाह बढ़ने से यह हादसा हुआ। जलपाईगुड़ी के एसपी देवर्षि दत्ता ने बताया कि तेज बहाव के कारण कई लोग नदी में फंस गए और कई बह गए। 7 लोगों के शव निकाले गए हैं। एनडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा तैनात कर दी गई है। बचाव कार्य जारी है।
अभी पढ़ें – उत्तराखंड के पौड़ी में बड़ा हादसा, नदी में बस गिरने से 25 लोगों की मौत, 21 को किया गया रेस्क्यू किया
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। PM मोदी ने ट्वीट कर कहा, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुए हादसे से दुखी हूं। अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
#Breaking: जलपाईगुड़ी की माल नदी में जल प्रवाह बढ़ने से प्रतिमा विसर्जन करने गए 7 लोगों की मौत। 40 लोग लापता#Kolkata #Jalpaiguri pic.twitter.com/ANqQbuEjZS
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) October 5, 2022
1.1 Horrific incident on the day of Maa Durga's way back to her home.
Around 30 to 40 people went missing in Harpa Ban during Visarjan in Mal River in Malbazar, Jalpaiguri. BJP Karyakartas joined the rescue work. pic.twitter.com/jFNuzrh20I
— Dilip Ghosh (Modi Ka Parivar) (@DilipGhoshBJP) October 5, 2022
अभी पढ़ें – अरुणाचल के तवांग के पास सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार, एक पायलट शहीद
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें लोग बहाव से अपनी जान बचाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा- भीषण घटना। जलपाईगुड़ी के मालबाजार माल नदी में विसर्जन के दौरान करीब 30 से 40 लोग लापता हो गए।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें