नई दिल्ली: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी (Pauri Bus Accident) में बड़ा सड़क हदासा हुआ है। यहां बरातियों से भरी एक बस नयार नदी में गिरी गई।
इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 21 लोगों की बचाया जा चुका है। मौके पर SDRF की 4 टीमें मौजूद है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 45 लोग सवार थे।
#WATCH उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल ज़िले के बीरोंखाल इलाके में करीब 45 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस के खाई में गिर जाने के बाद SDRF द्वारा बचाव अभियान जारी है।
---विज्ञापन---घटना में 25 लोगों की मृत्यु हुई है और 21 लोगों को बचाया गया है: अशोक कुमार, DGP, उत्तराखंड pic.twitter.com/XnFefYrnMi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2022
ये हादसा देर रात पौड़ी के सीमड़ी गांव के पास हुई। यहां बारातियों को लेकर जा रही बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी के बीरोंखाल गांव जा रही थी। तभी रास्ते में अचानक बस अनियंत्रित हो गई और ये हादसा हो गया।
पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल इलाके में बीती रात हुई बस दुर्घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई है। पुलिस और SDRF ने रातों-रात 21 लोगों को बचाया। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है: अशोक कुमार, DGP, उत्तराखंड
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/BcWRvb0kC0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2022
बताया जा रहा है कि कोटद्वार और पौड़ी से करीब 150 किलोमीटर दूर हुए इस हादसे में करीब 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें