Bomb Threat News: फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी फिर मिली है, लेकिन इस बार एक साथ 3 विमानों में बम धमाका करने की धमकी भरा ईमेल आया है. ईमेल हैदराबाद एयरपोर्ट की कस्टमर सर्विस ईमेल आईडी पर आया है, जिसे पढ़ते ही एयरपोर्ट स्टाफ एक्शन मोड आया. इमरजेंसी की घोषणा करके एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली 3 फ्लाइट के पायलट को अलर्ट किया गया. वहीं रात के करीब 11 बजे से सुबह करीब 6 बजे तक एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मची रही और इस बीच 3 फ्लाइटों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
इन फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकी मिली
जिन उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, उनमें कन्नूर से हैदराबाद आ रही फ्लाइट 6E 7178, जिसे रात 10:50 बजे एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. दूसरी फ्लाइट फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही LH 752 थी, जिसे 8 दिसंबर की अलसुबह 2 बजे एयरपेार्ट पर उतार गया, वहीं तीसरी फ्लाइट हीथ्रो से हैदराबाद आ रही BA 277 थी, जिसे 8 दिसंबर की सुबह 5:30 बजे लैंड कराया गया. तीनों फ्लाइट के यात्रियों को रेस्क्यू करके विमानों का एक-एक कोना चेक किया गया, लेकिन जांच में कोई भी विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं हुआ है.
खबर अपडेट की जा रही है…










