---विज्ञापन---

देश

एक रात में 3 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, हैदराबाद एयरपोर्ट पर हड़कंप

Bomb Threat News: फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देकर एक बार फिर दहशत फैलाई गई है, वहीं इस बार एक साथ 3 विमानों को उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और फिर प्रोटोकॉल फॉलो करके तीनों फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर चेकिंग की गई.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Dec 8, 2025 13:39
हैदराबाद एयरपोर्ट पर 7 घंटे में 3 फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

Bomb Threat News: फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी फिर मिली है, लेकिन इस बार एक साथ 3 विमानों में बम धमाका करने की धमकी भरा ईमेल आया है. ईमेल हैदराबाद एयरपोर्ट की कस्टमर सर्विस ईमेल आईडी पर आया है, जिसे पढ़ते ही एयरपोर्ट स्टाफ एक्शन मोड आया. इमरजेंसी की घोषणा करके एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली 3 फ्लाइट के पायलट को अलर्ट किया गया. वहीं रात के करीब 11 बजे से सुबह करीब 6 बजे तक एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मची रही और इस बीच 3 फ्लाइटों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

इन फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकी मिली

जिन उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, उनमें कन्नूर से हैदराबाद आ रही फ्लाइट 6E 7178, जिसे रात 10:50 बजे एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. दूसरी फ्लाइट फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही LH 752 थी, जिसे 8 दिसंबर की अलसुबह 2 बजे एयरपेार्ट पर उतार गया, वहीं तीसरी फ्लाइट हीथ्रो से हैदराबाद आ रही BA 277 थी, जिसे 8 दिसंबर की सुबह 5:30 बजे लैंड कराया गया. तीनों फ्लाइट के यात्रियों को रेस्क्यू करके विमानों का एक-एक कोना चेक किया गया, लेकिन जांच में कोई भी विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं हुआ है.

दिसंबर के 5 दिन में 4 बार मिली धमकी

बता दें कि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA) को दिसंबर महीने के 5 दिन में ही 4 बार धमकाया जा चुका है. हर दिन विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है और धमकी भरे ईमेल एयरपोर्ट के कस्टमर सपोर्ट ईमेल आईडी पर भेजे जाते हैं. ईमेल मिलते ही प्रोटोकॉल के तहत जांच कराई जाती है, लेकिन हर बार धमकी हॉक्स निकली. CISF, बम-डॉग स्क्वायड ने विमान को आइसोलेशन में ले जाकर चेकिंग की, लेकिन कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला. साइबर क्राइम की टीमें ईमेल भेजने वाले का IP एड्रेस ट्रेस कर रही हैं.

---विज्ञापन---

दिल्ली यूनिवर्सिटी के 2 कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए दोनों कैंपस

नवंबर और दिसंबर में मिली धमकियां

1 नवंबर को जेद्दा से हैदराबाद आ रही IndiGo की फ्लाइट में LTTE-ISI से जुड़े लोग होने की धमकी मिली, जिसके चलते फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट करना पड़ा था. 12 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें हैदराबाद एयरपोर्ट का जिक्र भी था. 18 नवंबर को एयरपोर्ट के टर्मिनल में बम होने की धमकी मिली थी, जो जांच करने पर झूठी निकली. 22 नवंबर को अराइवल एरिया के पास RDX बम होने की धमकी मिली थी, लेकिन जांच में कोई RDX नहीं मिला था. 2 दिसंबर को कुवैत से हैदराबाद आ रही IndiGo की फ्लाइट में ह्यूमन बम होने की धमकी मिली थी.

4 दिसंबर को मदीना और शारजाह से हैदराबाद आ रही IndiGo की उड़ानों को धमकी मिली थी, लेकिन जांच में दोनों धमकियों हॉक्स कॉल निकलीं. 5 दिसंबर को दुबई से हैदराबाद आ रही Emirates एयरलाइन की EK526 फ्लाइट को धमकी मिली थी. दिल्ली से हैदराबाद आ रही एअर इंडिया की AI-2879 फ्लाइट को और 6 दिसंबर को लंदन से हैदराबाद आ रही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट, कुवैत से हैदराबाद आ रही कुवैत एयरवेज की फ्लाइट के लिए भी बम की धमकी वाले ईमेल आए थे.

First published on: Dec 08, 2025 10:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.