Rahul Gandhi Statement: तवांग मामले को लेकर दिए गए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर बवाल मच गया है। उनके बयान को लेकर भाजपा के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी का बयान हमारी सेना का मनोबल गिराने का काम करता है, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। भारतीय सेना शौर्य और शौर्य की प्रतीक है।
We also know that he raised questions on surgical strike and Pulwama, this tells that he doesn't speak the language of India. He speaks the same language that Pakistan speaks. (bookbutchers.com) I condemn such statements, this shows the mentality of Rahul Gandhi towards the country: JP Nadda pic.twitter.com/YBGLCU6j13
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 17, 2022
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम यह भी जानते हैं कि राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा पर सवाल उठाए थे, यह बताता है कि वह भारत की भाषा नहीं बोलते हैं। वह वही भाषा बोलते हैं जो पाकिस्तान बोलता है। मैं ऐसे बयानों की निंदा करता हूं, यह देश के प्रति राहुल गांधी की मानसिकता को दर्शाता है।
और पढ़िए – मेघालय में अमित शाह बोले- पिछले 8 सालों में पूर्वोत्तर में विद्रोह की घटनाओं में 74% की कमी आई
पहले जानते हैं कि राहुल गांधी ने क्या कहा था…
राजस्थान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है लेकिन केंद्र सरकार खतरे को नजरअंदाज कर रही है और तथ्यों को छिपा रही है।
उन्होंने कहा, “मौजूदा स्थिति से मैं जो बता सकता हूं, चीन घुसपैठ की नहीं बल्कि पूर्ण युद्ध की तैयारी कर रहा है। खतरा स्पष्ट है लेकिन हमारी सरकार खतरे को नजरअंदाज कर रही है। केंद्र हमसे तथ्यों को छिपाने की कोशिश कर रहा है लेकिन यह राहुल गांधी ने कहा कि ऐसी बातें ज्यादा दिन तक नहीं छुप पाएंगी।
उधर चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, इधर भाजपा सरकार ‘इवेंट मैनेजमेंट’ में लगी है।
देश से सच्चाई छुपाने की कोशिश करने से बेहतर होगा चीन को भारत की शक्ति दिखाइए, प्रधानमंत्री जी। pic.twitter.com/V2bdrRs9rp
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 16, 2022
कांग्रेस सांसद ने कहा, “मैंने इस सरकार को चीन से सावधान रहने की चेतावनी दी है। चीन के पैटर्न को देखें … वे लद्दाख और अरुणाचल की तरफ तैयारी कर रहे हैं, लेकिन भारत सरकार सो रही है।”
बयान भारत और भारतीय सेना का अपमान करने वाला: CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी का बयान अपमानजनक है और राष्ट्र विरोधी तत्वों को प्रेरित करता है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारतीय सेना का अपमान करने वाला है। हम इसकी निंदा करते हैं। डोकलाम घटना के दौरान हमारे सैनिकों का सम्मान करने के बजाय उनका चरित्र स्पष्ट दिखा था।
#WATCH | Rahul Gandhi's statement is outrageous & inspires anti-national elements. It is going to insult India & Indian Army at international level. We condemn this. During the Doklam incident, instead of respecting our soldiers, his character was evident: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/kJiVMudNYp
— ANI (@ANI) December 17, 2022
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम चाहते हैं कि कांग्रेस और राहुल गांधी देश के जवानों और लोगों से माफी मांगें और उन्हें देश को बार-बार संकट में डालने की हरकत से बचना चाहिए।
अनुराग ठाकुर बोले- कांग्रेस को हमारी सेना पर भरोसा नहीं
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि डोकलाम घटना के दौरान राहुल गांधी को चीनी अधिकारियों के साथ सूप पीते देखा गया था जबकि भारतीय सेना चीनी सैनिकों से लड़ रही थी। जब भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया तब भी उन्होंने हमसे सवाल किया। राहुल गांधी और कांग्रेस को हमारी सेना पर भरोसा नहीं है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह 1962 का भारत नहीं है, यह 2014 का भारत है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। यूपीए सरकार 10 साल तक हमारी सेना के लिए फाइटर जेट, बुलेटप्रूफ जैकेट या स्नो बूट नहीं खरीद सकी। आपने हमारी सेना के लिए क्या किया?
Rahul Gandhi was seen having soup with Chinese officials during Doklam incident whereas Indian Army was fighting with Chinese troops. When Indian Army did surgical strikes, even then he questioned us. Rahul Gandhi & Congress doesn't have faith in our army: Union Min Anurag Thakur pic.twitter.com/0l9maUb4iN
— ANI (@ANI) December 17, 2022
भारत में आज 300 से ज्यादा डिफेंस आइटम बन रहे हैं। भारत अब रक्षा उपकरणों का निर्यातक है न कि आयातक। यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ है। डोकलाम घटना के दौरान भी पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमारी सेना का दौरा किया था।
और पढ़िए – राहुल गांधी को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की आलोचना करनी चाहिए थी: देवेंद्र फडणवीस
कांग्रेस का पलटवार, सुक्खू बोले- बीजेपी की घबराहट बढ़ रही
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी की घबराहट बढ़ रही है। हमारे जवानों को नुकसान पहुंचाया गया और अगर राहुल गांधी ने ऐसा कहा है तो यह देश विरोधी बयान नहीं है। यह बात एक ऐसे व्यक्ति ने कही है जिसके परिवार के सदस्यों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है।
BJP is getting nervous about Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra. Our soldiers were harmed and if Rahul Gandhi said so, this is not an anti-national statement. This was told by a person whose family members have sacrificed their lives for the country: HP CM Sukhwinder Singh Sukhu pic.twitter.com/VBFGY7UPHX
— ANI (@ANI) December 17, 2022
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By