---विज्ञापन---

दिल्ली

‘दिल्ली की गली-गली में कितनी केरला स्टोरी?’, नाबालिग लड़की की हत्या पर भाजपा नेता का सवाल

Delhi Girl Murder: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली की एक लड़की की जघन्य हत्या पर सवाल उठाते हुए वारदात को ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म से जोड़ा। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में एक और ‘श्रद्धा’ की दर्दनाक हत्या। इस बार हत्या सरेआम सबके सामने सड़क पर, आखिर कब […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Jun 6, 2023 16:11
Kapil mishra, BJP, delhi girl murder, Delhi crime, JJ colony murder

Delhi Girl Murder: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली की एक लड़की की जघन्य हत्या पर सवाल उठाते हुए वारदात को ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म से जोड़ा। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में एक और ‘श्रद्धा’ की दर्दनाक हत्या। इस बार हत्या सरेआम सबके सामने सड़क पर, आखिर कब तक? गली-गली कितनी केरला स्टोरी? कब तक नाबालिग श्रद्धा या साक्षी, यूं आफ़ताब और सरफ़राज़ जैसे हैवानों की बलि चढ़ती रहेंगी?

बता दें कि रोहिणी के शाहबाद डेयरी इलाके में दिल्ली की झुग्गी बस्ती में एक 16 वर्षीय लड़की की उसके घर के बाहर उसके दोस्त ने चाकू और पत्थर से 40 बार वारकर हत्या कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोपी साहिल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

---विज्ञापन---

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ‘अनसुनी’ की लड़की की चीख-पुकार

लड़की की पहचान साक्षी जबकि आरोपी की पहचान साहिल के रूप में हुई है। आरोपी ने वारदात को इतनी बेहरमी से अंजाम दिया कि एक बार चाकू लड़की के शरीर में फंस जाती है। इसके बाद आरोपी पास में पड़ा पत्थर उठाता है और फिर उससे लड़की पर वार करना शुरू कर देता है।

बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान आसपास कुछ लोग थे लेकिन किसी ने लड़की की चीख-पुकार नहीं सुनी और मर्डर होता देखते रहे। साथ ही आरोपी को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई।

फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, आरोपी वे वारदात को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गया। उधर, मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान की जा रही है। साथ ही उसे गिरफ्तार करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः ‘चाकू-पत्थर से 40 बार वार’, दिल्ली की युवती की हत्या CCTV में कैद; लोगों ने ‘अनसुनी’ की लड़की की चीख-पुकार, देखते रहे मर्डर

दिल्ली पुलिस बोली- दोनों रिलेशनशिप में थे, झगड़ा हुआ था

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, साक्षी और साहिल रिलेशनशिप में थे। रविवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी को लेकर आरोपी साहिल ने साक्षी की बेरहमी से हत्या कर दी। आउटर नॉर्थ एडिशनल डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि आरोपी (साहिल) की उम्र 20 साल है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं। हमारी जांच चल रही है। उसके माता-पिता इस मामले में सहयोग कर रहे हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

दिल्ली की पुलिस उपायुक्त सुमन नलवा ने कहा, “कल शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र में एक हत्या का मामला सामने आया था। एक टीम का गठन किया गया है और जांच चल रही है। आरोपी की पहचान कर ली गई है। हम जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेंगे।

स्वाति मालीवाल बोलीं- इससे भयानक कुछ नहीं देखा

शाहबाद की घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी वारदात को जघन्य बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के शाहबाद डेरी में एक नाबालिग मासूम गुड़िया को चाकू गोद-गोदकर मारा गया और उसके बाद पत्थर से उसे कुचल दिया गया। दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं। सब हदें पार हो गई हैं। मैंने अपने इतने सालों के करियर में इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा।

स्वाति मालीवाल ने ये भी कहा कि एक 16 साल की लड़की को 40-50 बार चाकू मारा गया और फिर पत्थर से कई बार वार किया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। यह सब सीसीटीवी में कैद हो गया है। कई लोगों ने इसे देखा लेकिन ध्यान नहीं दिया। दिल्ली महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहद असुरक्षित हो गई है। मैं केंद्र सरकार से केंद्रीय एचएम, दिल्ली एलजी, डीसीडब्ल्यू प्रमुख और दिल्ली सीएम के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने की अपील करती हूं।

केजरीवाल बोले- ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण

शाहबाद की घटना को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है। LG साहब, क़ानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: May 29, 2023 02:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.