भाजपा ने तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष पद के लिए आवेदन मांगे हैं। भाजपा ने अपने पूर्व सहयोगी AIADMK के बीच गठबंधन की बात शुरू होने के बाद पहली बार गृहमंत्री अमित शाह राज्य के दौरे पर हैं। गुरुवार देररात चेन्नई पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही भाजपा की तमिलनाडु यूनिट ने बड़ी घोषणा कर दी है कि नए प्रदेश प्रमुख के लिए चुनाव कराए जाएंगे। जो लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनके लिए कम से कम 10 साल पार्टी का सदस्य होना चाहिए।
अमित शाह चेन्नई का पहली बार करेंगे दौरा
बता दें कि गठबंधन शुरू होने के बाद अमित शाह पहली बार चेन्नई राज्य के दौरे पर हैं। पिछले महीने 26 मार्च को एआईएडीएमके नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी (ईपीएस) ने नई दिल्ली में शाह से मुलाकात की। भाजपा साल 2026 के चुनावों से पहले एआईएडीएमके के साथ गठबंधन कर सकती है।
एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, अमित शाह 11 अप्रैल की सुबह वरिष्ठ भाजपा नेताओं से बैठकर वार्तालाप करेंगे। उसके बाद दोपहर के वक्त प्रेस, आरएसएस और तुगलक पत्रिका के एडीटर एस गुरुमूर्ति से चेन्नई के मायलापुर में उनके आवास पर मिलेंगे। इसके बाद वापस वहां से सीधे नई दिल्ली आएंगे।
2 दिन तक चेन्नई में ही रहेंगे
बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई पार्टी प्रमुख पद की दौड़ में नहीं हैं।अन्नामलई ने कहा कि बीजेपी ने 10 साल की सदस्यता के लिए अन्नामलई को बाहर कर दिया है। अन्नामलाई पार्टी में शामिल होने के सिर्फ 11 महीने बाद ही 2021 में राज्य पार्टी प्रमुख बन गए थे। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह नियम पार्टी में हमेशा से रहा है।
2023 में अन्नाद्रमुक NDA से हो गई थी बाहर
बता दें कि सन् 2023 में तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक एनडीए से बाहर हो गई थी, क्योंकि अन्नामलई पर द्रविड़ पार्टियों के संस्थापकों की आलोचना करने का आरोप लगा था। अन्नामलई का कार्यकाल अन्नाद्रमुक के साथ सहज नहीं रहेगा, क्योंकि इसने चुनावों के समय काफी अटपटी बातें बोली हैं।
ईपीएस से मुलाकात करने के बाद शाह ने एक्स पर पोस्ट किया कि एनडीए 2026 में तमिलनाडु में सरकार बनाएगी और यह भी कहा कि अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन की बातचीत शुरू हो गई है, लेकिन ईपीएस ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया है। साथ में यह भी बताया कि उन्होंने गठबंधन को लेकर बात की और कहा कि चुनाव के आने से पहले इस मामले पर फैसला किया जाएगा।
एक्स पर क्या कहा शाह ने?
एक्स पर पोस्ट करते हुए शाह ने भ्रष्टाचार के लिए डीएमके सरकार की आलोचना की। साथ में यह भी बताया कि तमिलनाडु के लोग डीएमके के भ्रष्टाचार से काफी ज्यादा तंग आ चुके हैं। डीएमके के संगठन सेक्रेटरी आरएस भारती ने इस पर जवाब देते हुए कहा है कि भाजपा भ्रष्टाचार के आरोपों और संघीय एजेंसियों द्वारा छापे का उपयोग विपक्ष के लोगों को शांत कराने के लिए कर रही है।