Rahul Gandhi US Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में बुधवार को पीएम मोदी, भाजपा सरकार की आलोचना की और नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार का भी जिक्र किया। उनके भाषण पर एक बार फिर सियासी घमासान शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘द बॉस’ कहा। यह बात कांग्रेस नेता पचा नहीं पा रहे हैं। वहीं, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी को वंशवादी बताया। आरोप लगाया कि उन्होंने विदेशी धरती पर तमिल संस्कृति और दंडवत को ‘लेटे हुए’ कहकर मजाक उड़ाया है।
राहुल गांधी मंगलवार को अमेरिका के 10 दिन के दौरे पर पहुंचे हैं। अगले दो वाशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क होंगे। राहुल गांधी की पिछली विदेश यात्रा पर काफी सियासी घमासान हुआ था। उस पर उन पर एक सांसद रहते हुए भारत के लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगा था।
#WATCH राहुल गांधी की हर विदेश यात्रा भारत का अपमान करने में कहीं पीछे नहीं रहती है। इस बार की यात्रा भी उसी दिशा में जहां वे अपमान तो प्रधानमंत्री मोदी का करना चाहते हैं लेकिन अंत में देश का अपमान करने से नहीं हटते। वे भारत को एक राष्ट्र ही नहीं मानते, वे इसे एक राज्यों का संघ… pic.twitter.com/Vc3yllVb76
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2023
---विज्ञापन---
बार-बार अपमान करते हैं राहुल गांधी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार विदेश जाने पर भारत का अपमान करते हैं। इस बार की यात्रा भी उसी दिशा में जहां वे अपमान तो प्रधानमंत्री मोदी का करना चाहते हैं लेकिन अंत में देश का अपमान करने से नहीं हटते। वे भारत को एक राष्ट्र ही नहीं मानते, वे इसे एक राज्यों का संघ मानते हैं। राहुल गांधी यह सब करके क्या हासिल करना चाहते हैं?
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब पीएम मोदी विदेश के दौरे पर थे तो वहां उन्होंने 20 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों से मिले। ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने पीएम मोदी को ‘बॉस’ कहा, शायद राहुल गांधी को यह पसंद नहीं आया।
VIDEO | "Ludicrous and irresponsible comments have been made by Rahul Gandhi on the new Parliament and the pious 'Sengol'. He has time and again made such claims and his hypocrisies should be called out," says BJP spokesperson Shehzad Poonawalla on Rahul Gandhi's speech in… pic.twitter.com/gkj8HmnPsJ
— Press Trust of India (@PTI_News) May 31, 2023
क्या डीएम सहमत है राहुल गांधी के बयान से?
राहुल गांधी के अमेरिकी भाषण पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि गांधी परिवार ने सेंगोल को पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू ने चलने वाली छड़ी तक सीमित कर दिया था। लेकिन जो गुलामी के प्रतीकों से प्यार करते हैं, वे इसे पचा नहीं सकते। भाजपा से नफरत करने के चक्कर में राहुल गांधी भारतीय प्रतीकों और जीवन के तरीकों पर हमला करते हैं। उन्होंने डीएमके पर भी निशाना साधा। कहा कि क्या डीएमके राहुल के साथ सहमत है? सेंगोल स्थापना को नाटक कहा जा रहा है?
To discuss real issues, you have to be in the country, if not often, at least once in a while, Thiru @RahulGandhi.
You got Jallikattu banned, and now you mock the rituals for the Sceptre done by Saiva Adheenams from TN.
What your party cast away as a walking stick is today… pic.twitter.com/fDsJumUeow
— K.Annamalai (மோடியின் குடும்பம்) (@annamalai_k) May 31, 2023
सही स्थान पर पहुंची सेंगोल
तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा कि वास्तविक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए व्यक्ति को देश में होना चाहिए। अन्नामलाई ने ट्वीट कर लिखा कि आपने जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगा दिया, और अब आप टीएन के शैव अधीनम्स द्वारा किए गए राजदंड के अनुष्ठानों का मजाक उड़ाते हैं। आपकी पार्टी ने चलने वाली छड़ी के रूप में जो फेंक दिया था, उसे आज उसके सही स्थान पर बहाल कर दिया गया है।
Like sharks are addicted to blood, Rahul Gandhi has got addicted to defaming India on foreign soil. His speech in USA reeks of hypocrisy & baseless claims:
1. After losing 50 elections out 55 since 2014, Rahul Gandhi talks about BJP mediocrity
2. After crowning Jagdish Tytler,…
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) May 31, 2023
देश की छवि के लिए राहुल हानिकारक
कांग्रेस के पूर्व नेता और अब बीजेपी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि राहुल गांधी को विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने की लत लग गई है जैसे शार्क को खून की लत होती है। शेरगिल ने ट्वीट कर लिखा कि 2014 के बाद से 55 में से 50 चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी भाजपा के औसत दर्जे की बात करते हैं। राहुल गांधी की बिना होमवर्क के बोलने की आदत देश की छवि के लिए हानिकारक है।
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को संयुक्त राज्य अमेरिका में एक संबोधन में कहा कि भारत ऐसे लोगों के समूह द्वारा चलाया जा रहा है जो ‘पूरी तरह से आश्वस्त’ हैं कि वे सब कुछ जानते हैं। प्रधानमंत्री उन लोगों में से एक हैं। अगर आप मोदीजी को भगवान के बगल में बैठा दें तो वे भगवान को समझाना शुरू कर देंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है। वास्तव में कुछ भी नहीं समझते हैं। क्योंकि जीवन में आप कुछ भी नहीं समझ सकते अगर आप सुनने को तैयार नहीं हैं।
राहुल गांधी ने सेंगोल विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा वास्तव में इन मुद्दों पर चर्चा नहीं कर सकती है, इसलिए उन्हें सेंगोल लाना पड़ रहा है। आप लेटना और वह सब करना जानते हैं। क्या आप खुश नहीं हैं कि मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं।
यह भी पढ़ें: PM Modi Visit Ajmer Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे अजमेर, 23 साल बाद पुष्कर में करेंगे विशेष पूजा अर्चना