---विज्ञापन---

देश

बिहार इस बार मनाएगी 4 दिवाली, अररिया में गृहमंत्री अमित शाह ने बताई वजह

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। साथ ही कुछ ही समय में दिवाली का त्योहार भी आने वाला है। ऐसे में त्योहार के मौके पर राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। अमित शाह ने बिहार में 4 दिवाली मनाने की बात कही। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 27, 2025 17:11
अररिया में अमित शाह

दिवाली को लेकर देशभर में तैयारियां शुरू हो गई हैं. बिहार के लिए यह दिवाली बेहद खास होने वाली है क्योंकि बार में इसी साल दिवाली होनी है. चुनाव आयोग दिवाली के आसपास ही विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में है. बिहार में दिवाली का मौका देखते हुए राजनीति भी शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार दौरे पर हैं.

अमित शाह ने अररिया में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार को इस बार 4 दिवाली मनानी है. पहली दिवाली उस दिन जब भगवान श्रीराम अयोध्या लौटे, दूसरी दिवाली, पीएम मोदी ने जीविका दीदीयों के बैंक खाते में 10-10 हजार रुपये जमा किए, तीसरी दिवाली जीएसटी रिफॉर्म की, इसमें 395 से ज्यादा चीजों पर 15 से 20 प्रतिशत तक रेट कम हुए. अंतिम दिवाली के बारे में गृहमंत्री शाह ने बताया कि बिहार को 160 से ज्यादा सीटों वाली NDA-BJP की सरकार बनानी है.

---विज्ञापन---

‘मैं आपसे वादा करता हूं…’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल और लालू के लिए ये चुनाव अपनी पार्टी को जिताने का है. लालू के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का है. लेकिन हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ये चुनाव पूरे बिहार से घुसपैठियों को बाहर निकालने का है. अमित शाह ने कहा कि एनडीए को दो-तिहाई बहुमत से जिताइए, मैं आपसे वादा करता हूं कि बिहार की पवित्र धरती से इन घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम भाजपा करेगी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं BJP के स्पेशल 45? जिन्हें बिहार चुनाव 2025 के लिए अमित शाह ने रण में उतारा

---विज्ञापन---

‘लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा’

बिहार के अररिया में अमित शाह ने कहा कि लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा है. राहुल गांधी ने यात्रा निकाली. यह यात्रा इसलिए निकाली गई क्योंकि चुनाव आयोग बिहार की मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम हटा रहा था. लालू एंड कंपनी, राहुल बाबा, चाहते हैं कि घुसपैठियों को वोट का अधिकार मिले.

यह भी पढ़ें: धर्मेन्द्र प्रधान, CR पाटिल और केशव प्रसाद मोर्य, BJP की 3 राज्यों में इन 3 नियुक्तियों के क्या मायने?

First published on: Sep 27, 2025 04:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.