वैसे तो हर शहर में जाम लगता है और हर कोई किसी न किसी वजह से अपने शहर में लगने वाले जाम से परेशान रहता है, लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि कौन सा शहर जाम के लिए सबसे ज्यादा बदनाम है तो आप बिना झिझक सिर्फ बेंगलुरु का ही नाम लेंगे। यह शहर पूरे देश में ट्रैफिक जाम के लिए कुख्यात ही इतना है, जिससे छोटी दूरी तय करने में भी काफी समय लग जाता है। यहां की सबसे बड़ी खासियत तो एक यह भी है कि यहां सिर्फ आम गाड़ियां ही जाम में नहीं फंसती, बल्कि फरारी जैसी सुपर कारें भी फंस जाती हैं। ऐसा ही एक नजारा इन दिनों शहर से सामने आया है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: एक औरत, जो 15 साल की उम्र में बनी थी मां; देश की सबसे युवा नानी अब दोहती के सामने फिर बनेगी दुल्हन
माइक्रोब्लॉगिंग साइट इंस्टाग्राम पर pavangamemaster नाम के अकाउंट से शेयर एक वीडियो में अलग-अलग रंगों की फरारी कारें ही जाम में फंसी दिखाई दे रही हैं। ये देखकर ज्यादातर लोग हैरान रह जाते हैं। अलग-अलग रंगों की इतनी सारी फेरारी कारों को देखकर हर कोई यही कह रहा है कि यह करोड़पतियों का शहर लग रहा है। लाल, पीले और काले रंग से ऐसा लगता है कि ट्रैफिक जाम केवल फरारी कारों के कारण ही होता है।
यह भी पढ़ें: लैंडिंग होने ही वाली थी कि अचानक डगमगाने लगा जहाज, एयरपोर्ट अधिकारियों-यात्रियों में मचा हड़कंप
इस वीडियो को देखने के बाद तीन लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इसके अलावा यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि सभी करोड़पति इसी शहर में रहते हैं’। ऐसे ही एक अन्य ने लिखा है, ‘बेंगलुरु की सड़कों पर ट्रैफिक जाम में फंसी यह कार हर ऑटो मोबाइल कंपनी का सपना है’।