---विज्ञापन---

देश

चीखते-चिल्लाते खिड़कियों से कूदे लोग, पढ़ें बेंगलुरु अग्निकांड की आंखों-देखी, हादसे में 4 ने गंवाई जान

Bengaluru Building Fire: राजस्थान का परिवार बेंगलुरु में हादसे का शिकार हो गया है। बिल्डिंग में लगी आग में परिवार के 4 सदस्य जिंदा जलने से जान गंवा बैठे। हादसे कारण पता नहीं चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि बिजनेसमैन गोदाम में और उसी पत्नी-बच्चे चौथी मंजिल पर फंसे थे, जिन्हें बचाया नहीं जा सका।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Aug 17, 2025 22:15
Bengaluru News | Building Fire | Rajasthan Family
राजस्थान के परिवार के 4 सदस्य बेंगलुरु में आग की चपेट में आने से जान गंवा बैठे।

Bengaluru Fire Inside Story: धधकती आग, ऊंची-ऊंची लपटें, काला धुंआ और जान बचाने को चीखते-चिल्लाते हुए खिड़कियों से कूदते लोग.. यह भयावह मंजर 16 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन बेंगलुरु में देखने को मिली। नागराथपेट इलाके में शनिवार अलसुबह करीब 3 बजे 4 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई थी। बिल्डिंग में कई परिवार रहते थे, जो अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूद गए, जिस वजह से उन्हें चोटें लगीं। वहीं एक परिवार आग में बुरी तरह फंस गया था। दम घुटने और झुलसने के कारण परिवार के चारों सदस्यों की जान चली गई।

यह भी पढ़ें: Video: डीजल से भरी ट्रेन में आग लगने से उठी ऊंची-ऊंची लपटें, कितना हुआ नुकसान, क्या पड़ा असर?

---विज्ञापन---

राजस्थान के परिवार ने गंवाई जान

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने हादसास्थल का दौरा किया और बताया कि मृतक परिवार राजस्थान के जालौर का रहने वाला था। मृतकों की पहचान जालौर जिले के मोदरान गांव निवासी बिजनेसमैन मदन सिंह राजपुरोहित (40), उनकी पत्नी संगीता और 2 मासूम बच्चों मितेश और विहान के रूप में हुई। मृतक परिवार करीब 15 साल से इलाके में रह रहा था। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतक परिवार के रिश्तेदारों से संवेदना जताई। वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें: जलते जहाज से समुद्र में कूदे 200 से ज्यादा लोग, इंडोनेशिया में रेस्क्यू ऑपरेशन की इनसाइड स्टोरी

---विज्ञापन---

चौथी मंजिल पर फंसे थे पत्नी-बच्चे

मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में नागराथपेट इलाके की स्टील मार्केट में 4 मंजिला बिल्डिंग थी, जिसमें मदन सिंह का लकड़ी के बर्तनों का कारोबार था। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर गोदाम था और चौथी मंजिल पर फ्लैट था। अलसुबह अचानक गोदाम में आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया और पूरी बिल्डिंग आग की लपटों से घिर गई। पूरी इमारत धू-धू कर जलने लगी। इस दौरान मदन सिंह गोदाम में फंस गए, जबकि उनकी पत्नी और दोनों बच्चे चौथी मंजिल पर थे। तीनों को बचने का मौका नहीं मिला और जलकर उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: हैदराबाद गुलजार हाउस में आग के भयानक वीडियो आए सामने, हर तरफ मची चीख-पुकार

कड़ी मशक्कत से बुझाई गई आग

बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसमें और भी कई परिवार रहते थे। धुआं और लपटें बढ़ने पर कुछ लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूद गए, जिससे कई लोग घायल हुए। मदन सिंह और उनका पूरा परिवार आग की चपेट में आ गया। दमकल विभाग और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग पर काबू पाने में उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दिनभर बिल्डिंग में आग की लपटें धधकती रहीं और धुएं का गुबार उठता रहा। पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता आरवी देवराजू भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को हादसे की गहन जांच करने को कहा है।

First published on: Aug 16, 2025 08:48 PM

संबंधित खबरें