Bengal Violence: हुगली जिले के रिशरा रेलवे स्टेशन पर पथराव की घटना के बाद पूर्वी रेलवे के हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन पर कुछ घंटे के लिए ट्रेन सेवा प्रभावित हुईं। पथराव की घटना के बाद सभी स्थानीय और मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को सोमवार और मंगलवार की रात तीन घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया था। अब ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं हैं।
ईस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मिरोन ने एएनआई को बताया कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। लाइन पर ट्रेन सेवाएं सोमवार रात करीब 10 बजे से मंगलवार देर रात 1 बजे तक बंद रहीं। इसके चलते कुछ लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से चलीं।
और पढ़िए – आपके काम का है ये VIDEO: बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही महिला को 5 कुत्तों ने दौड़ाया, कार में भिड़ा दी स्कूटी
#WATCH | West Bengal: An incident of stone pelting occurred yesterday at Rishra Railway Station, Hooghly district. Train services suspended on affected section for a while have now been resumed. pic.twitter.com/QnHkYPJibM
— ANI (@ANI) April 4, 2023
---विज्ञापन---
राज्यपाल ने दार्जिलिंग की यात्रा रद्द की, कोलकाता रवाना
उधऱ, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कल रात हुगली में ताजा हिंसा की सूचना मिलने के बाद दार्जिलिंग में अपने कार्यक्रम में कटौती की और कोलकाता के लिए रवाना हो गए। बता दें कि रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान रिशरा में दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद हुगली जिले में दो से तीन अप्रैल तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं और धारा 144 लागू कर दी गई।
West Bengal Governor CV Anand Bose curtailed his programme in Darjeeling and is on his way to Kolkata after receiving information about fresh violence in Hooghly last night.
(file pic) pic.twitter.com/JWssDNuUrq
— ANI (@ANI) April 4, 2023
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि वह रिशरा जाएंगे जहां हिंसा हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि झड़पें पहले से प्लान्ड थीं और टीएमसी बदमाशों को शरण दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें फोन किया और हावड़ा और रिशरा में हालिया झड़पों के बाद राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
West Bengal | Train movement was suspended in Howrah-Bandel section from 10.06 pm due to stone pelting at Rishra. The services resumed at 01.07 am when the situation improved. Train service in Howrah – Bandel, Howrah – Burdwan section is normal now: Kausik Mitra, CPRO, Eastern…
— ANI (@ANI) April 4, 2023
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर लगाया ये आरोप
इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा नीत केंद्र पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय बल राज्य में दंगे भड़काने के लिए आए। टीएमसी प्रमुख ने कहा कि केंद्रीय बल यहां आए, एक पांच सितारा होटल में रुके, दंगे भड़काए, फिर भाजपा के लोगों के साथ बैठक की और लौट गए।
और पढ़िए – Jammu Kashmir: बेटी ने सुसाइड करने से रोका तो पिता ने घोंट दिया गला, पड़ोसी के घर में फेंका शव, पुलिस भी खुलासे पर…
पुरबा मेदिनीपुर में ममता बनर्जी ने लोगों से आगामी पंचायत चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को वोट नहीं देने का भी आग्रह किया। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं आपके लिए सब कुछ करूंगी, लेकिन आपसे अनुरोध है कि पंचायत चुनाव और 2024 के चुनाव में दंगे कराने वाली पार्टी बीजेपी का समर्थन न करें।”
बता दें कि पश्चिम बंगाल 30 मार्च से हिंसा से त्रस्त है क्योंकि रामनवमी समारोह को लेकर समूह आपस में भिड़ गए थे। हिंसा भाजपा और टीएमसी के बीच एक राजनीतिक लड़ाई में बदल गई है, जिसमें दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर उंगली उठा रही हैं।