---विज्ञापन---

BBC Documentary पर केंद्र सरकार के बैन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार

BBC Documentary: सुप्रीम कोर्ट PM मोदी और 2002 गुजरात दंगों पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। सुप्रीम कोर्ट जनहित याचिका पर छह फरवरी को सुनवाई की सहमति जताई है। एडवोकेट एमएल शर्मा ने ‘इंडिया: द मोदी […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 30, 2023 12:26
Share :
Today Headlines, Supreme Court, CBI, ED, Manish Sisodia, Abdulla Azam, IPL

BBC Documentary: सुप्रीम कोर्ट PM मोदी और 2002 गुजरात दंगों पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। सुप्रीम कोर्ट जनहित याचिका पर छह फरवरी को सुनवाई की सहमति जताई है।

एडवोकेट एमएल शर्मा ने ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ पर प्रतिबंध को दुर्भावनापूर्ण, मनमाना और असंवैधानिक बताते हुए याचिका दायर की है। बता दें कि सीनियर जर्नलिस्ट एन राम और सीनियर वकील प्रशांत भूषण की ओर से बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के लिंक को हटाने के लिए दायर एक अलग याचिका पर भी आज सुनवाई होगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए बजट सत्र से पहले केंद्र ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, कल से होगी सत्र की शुरुआत

और पढ़िएराष्ट्रीय जांच एजेंसी को बड़ी सफलता, बीजापुर मुठभेड़ मामले में वांटेड महिला नक्सली को दबोचा

बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और यूट्यूब को डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) के लिंक को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था। विदेश मंत्रालय ने डॉक्यूमेंट्री को दुष्प्रचार बताते हुए खारिज कर दिया है। कहा गया है कि इसमें निष्पक्षता का अभाव है और ये डॉक्यूमेंट्री औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाती है।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jan 30, 2023 11:39 AM
संबंधित खबरें