---विज्ञापन---

Budget Session 2023: बजट सत्र से पहले केंद्र ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, कल से होगी सत्र की शुरुआत

Budget Session 2023: बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार की ओर से आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए विपक्ष से सहयोग मांग सकती है। बता दें कि सर्वदलीय बैठक केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बुलाई है जो दोपहर बाद संसद […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 30, 2023 12:32
Share :
Parliament budget session 2023

Budget Session 2023: बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार की ओर से आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए विपक्ष से सहयोग मांग सकती है। बता दें कि सर्वदलीय बैठक केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बुलाई है जो दोपहर बाद संसद एनेक्सी भवन में होगी।

बैठक के दौरान, विपक्षी दलों के उन मुद्दों को उठाने की संभावना है जो वे संसद में उठाने का इरादा रखते हैं। बता दें कि फ्लोर सहयोग की रणनीति बनाने के लिए 30 जनवरी की दोपहर एनडीए फ्लोर के नेताओं की एक बैठक भी होगी।

और पढ़िएकन्याकुमारी से कश्मीर पहुंची भारत जोड़ो यात्रा का आज श्रीनगर में होगा समापन, 23 दलों को भेजा गया है न्योता

दो सत्रों में होगा बजट सत्र

बता दें कि बजट सत्र (Budget Session 2023) दो भागों में होगा। इसकी शुरुआत संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। केंद्रीय बजट 2023-24 आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट हो सकता है।

और पढ़िएराष्ट्रीय जांच एजेंसी को बड़ी सफलता, बीजापुर मुठभेड़ मामले में वांटेड महिला नक्सली को दबोचा

पीएम मोदी के जवाब से समाप्त होगा पहला सत्र

सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से शुरू होगा और 13 फरवरी तक चलेगा। इसमें दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर ‘धन्यवाद प्रस्ताव’ पर बहस होगी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ समाप्त होगी।

विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा करने के लिए संसदीय समितियों के अवकाश के बाद संसद फिर से बुलाई जाएगी। दूसरा भाग 13 मार्च से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 30, 2023 08:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें