Railway Trains Affected: भारतीय रेलवे रेल नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करता है। जिसके लिए समय-समय पर निर्माण का काम किया जाता है। हाल ही में बेंगलुरु ईस्ट रेलवे स्टेशन को बंद करने का फैसला किया गया है। यह स्टेशन आने वाली 13 मार्च तक बंद रहेगा। इस दौरान किसी तरह की यात्री सेवाओं यहां नहीं दी जाएगी। अभी यहां पर मौजूदा प्लेटफार्मों को हटाने और तीसरी और चौथी लाइनों के लिए नई पटरियां बिछाने का काम किया जा रहा है, जिसके चलते इसको बंद करने का फैसला लिया गया है।
इस स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें
इस रेलवे स्टेशन के बंद होने से कई यात्री ट्रेनों पर असर पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक, करीब 41 ट्रेनें अब अगले आदेश तक इस स्टेशन पर नहीं रोकी जाएंगी। इनमें 15 एक्सप्रेस ट्रेनें और 26 पैसेंजर या मेमू ट्रेनों का नाम शामिल है। अगर आप भी सफर करने का सोच रहे हैं, तो पहले एक बार प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट देख लें।
ये भी पढ़ें: बाॅस की शिकायत पर ट्रांसफर IPS वर्तिका कटियार कौन? जिन्होंने सीनियर रूपा पर लगाए गंभीर आरोप
कौन सी ट्रेनें प्रभावित?
ट्रेन संख्या- 16522 केएसआर बेंगलुरु से बंगारपेट
ट्रेन संख्या- 16021 चेन्नई सेंट्रल से मैसूर
ट्रेन संख्या- 16220 तिरूपति से चामराजनगर
ट्रेन संख्या- 12657 चेन्नई सेंट्रल से केएसआर बेंगलुरु
ट्रेन संख्या- 16231 कुड्डालोर पोर्ट से मैसूरु
ट्रेन संख्या- 11301 सीएसएमटी मुंबई से केएसआर बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 16235 तूतीकोरिन से मैसूर
ट्रेन संख्या- 12785 काचीगुडा से मैसूर
ट्रेन संख्या- 16525 कन्याकुमारी से केएसआर बेंगलुरु
ट्रेन संख्या- 18463 भुवनेश्वर से केएसआर बेंगलुरु
ट्रेन संख्या- 16235 तूतीकोरिन – मैसूरु एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 16021 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-मैसूर कावेरी एक्सप्रेस,
ट्रेन संख्या- 16220 तिरूपति-चामराजनगर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 16525 कन्याकुमारी-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12577 दरभंगा-मैसूर बागमती एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 12577 दरभंगा-मैसूर बागमती एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या- 66550 केएसआर बेंगलुरु-जोलारपेट मेमू
स्टेशन को बाईपास करने वाली यात्री और मेमू ट्रेनों में केएसआर बेंगलुरु से धर्मावरम, मरिकुप्पम और कोलार तक की सेवाएं शामिल हैं। यात्रियों को सलाह दी गई कि वह अपनी यात्रा करने से पहले अपडेट देखकर ही आगे की योजना बनाएं।
ये भी पढ़ें: Kisan Credit Card का लाभ कैसे उठाएं लोग? जानें कैसे करें अप्लाई?