---विज्ञापन---

देश

अयोध्या एक्सप्रेस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, यात्रियों में फैली दहशत! 2 घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

Ayodhya Express recieved Bomb Threat: अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अयोध्या कैंट से नई दिल्ली जा रही इस ट्रेन को तुरंत बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 8, 2025 11:38
Ayodhya Express recieved Bomb Threat

Ayodhya Express recieved Bomb Threat: अयोध्या कैंट से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस खबर के बाद पूरी ट्रेन में खलबली मच गई। आनन-फानन में ट्रेन को बाराबंकी स्टेशन पर रोक दिया गया। सभी यात्रियों को सामान के साथ ट्रेन से उतारा गया और फिर ट्रेन की चेकिंग की गई। ट्रेन लगभग 2 घंटे तक बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। वहीं पूरी चेकिंग के बाद ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

टॉयलेट में लिखी थी धमकी

बाराबंकी के सहायक स्टेशन अधीक्षक पीयूष वर्मा का कहना है कि रेलवे नियंत्रण कक्ष को यह सूचना मिली थी। यह घटना शुक्रवार की शाम 7 बजे की है। ट्रेन के टॉयलेट में बम से उड़ाने की धमकी लिखी थी। धमकी के अनुसार ट्रेन के स्लीपर कोच में बम रखे हैं, जो लखनऊ चारबाग स्टेशन पर विस्फोट होंगे। यह खबर पूरी ट्रेन में आग की तरह फैल गई। ट्रेन में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- BJP के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनने में देरी क्यों? मंत्री ने गिनाई वजह और बताया प्रोसेस

2 घंटे तक चली चेकिंग

जानकारी मिलने के बाद सभी अधिकारी अलर्ट पर आ गए। ट्रेन को आनन-फानन में बाराबंकी स्टेशन पर रोका गया। रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट हुई कि ट्रेन में बम हो सकता है, इसलिए फौरन ट्रेन से नीचे उतर जाएं। इसके बाद 2 घंटे तक ट्रेन की चेकिंग चली। पूरी ट्रेन की तलाशी करने के बाद ट्रेन में कुछ नहीं मिला और फिर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया था।

---विज्ञापन---

धमकी में क्या लिखा?

खबरों की मानें तो अयोध्या एक्सप्रेस के कोच नंबर S8 के टॉयलेट में बॉम्ब थ्रेड मौजूद था। इस पर लिखा था कि लखनऊ चारबाग स्टेशन पर ट्रेन को बम से उड़ा दिया जाएगा। ट्रेन में मिनी RDX रखे हैं। इसे खोखली धमकी न समझें। मैं मजबूर हूं, पुलिस को बता दो कि हजारों जानें जा सकती हैं। बम डबल बैग में रखा है।

S5 में मिला डबल बैग

इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने पूरी ट्रेन की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान S5 कोच में डबल बैग मिला, जिस पर तकिया रखा था। हालांकि इस बैग में कुछ नहीं था। पुलिस ने सीट के आसपास बैठे लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि कोई शख्स बैग पर सिर रखकर सो रहा था। हालांकि ट्रेन रुकने के बाद वो नीचे उतर गया। पुलिस ने उस शख्स को भी ढूंढ निकाला। रात के करीब 9 बजे अधिकारियों की NOC के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें- Women’s Day Special: हंसकर जीती कैंसर से जंग, अब महिलाओं के जीवन में खुशियों के रंग भर रहीं Tripti Somani

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 08, 2025 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें