Atul Subhash Case: बेंगलुरु पुलिस ने 34 साल के इंजीनियर इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत के मामले में तीन गिरफ्तारियां की हैं। सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के साथ उनकी मां और भाई को गिरफ्तार किया गया है। अतुल ने कुछ दिनों पहले ही आत्महत्या कर ली थी। अतुल ने निकिता और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पुलिस ने निकिता को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया, जबकि मां और भाई अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर सबकी नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि आगे क्या होगा।
निकिता के परिवार की पहले से थी तैयारी
बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कई दिनों से फरार अतुल सुभाष की पत्नी समेत उसके परिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। निकिता को पहले से ही अंदाजा था कि पुलिस कभी भी उस तक पहुंच सकती है, इसके लिए पहले से ही निकिता ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर दी थी, जिस पर सोमवार को सुनवाई की जा सकती थी।
ये भी पढ़ें: Atul Subhash Case में पुलिस ने लिया एक्शन, पत्नी समेत 3 गिरफ्तार
पुलिस का तुरंत एक्शन
पुलिस को इस बात की खबर लगी कि निकिता ने याचिका दायर की है। इसकी सुनवाई से पहले ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए निकिता, उनकी मां और भाई तीन की गिरफ्तारी की। आपको बता दें कि निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और सुशील सिंघानिया ने हाईकोर्ट में शुक्रवार को अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने अर्जेंट बेसिस पर सुनवाई की मांग की थी। सुनवाई होती उसके पहले ही पुलिस ने गिरफ्तारी कर तीनों के प्लान पर पानी फेर दिया। इस केस में अब इन तीनों के बयान के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
#AtulSubhash‘s wife Nikita Singhania, her mother & brother arrested by Karnataka Police. pic.twitter.com/sTB98N2XTN
— Mr Sinha (@MrSinha_) December 15, 2024
इस मामले के बाद से ही तीनों जौनपुर से फरार थे। जिसको लेकर कहा जा रहा था निकिता का परिवार प्रयागराज में हो सकता है। लेकिन अग्रिम जमानत दिए जाने के बाद शक पुख्ता हो गया। इसी के बेस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। आपको बता दें कि यह काफी गंभीर मामला है जिसको लेकर पुलिस सख्त है। अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु में अपने घर में आत्महत्या कर ली थी, जिसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार वालों को जिम्मेदार ठहराया था।
ये भी पढ़ें: Atul Subhash News: अतुल के दोस्त ने किया बड़ा खुलासा, अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट पहुंची निकिता