असम के डिब्रूगढ़ जिले से रविवार रात सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हादसा लपेटेकाटा इलाके में कार और ट्रक की भिड़ंत से हुआ। लोगों ने घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। घायलों का इलाज असम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें: बिहार की कातिल दुल्हन की कहानी; 2 पति छोड़े, तीसरे की हत्या; चौथे के प्यार में पागल थी
कार और ट्रक दोनों बुरी तरह डैमेज हुई
मिली जानकारी के अनुसार, शिवसागर जिला का एक परिवार शांतिपाड़ा में फैमिली फंक्शन में गया था, जहां से वे रविवार रात को लौट रहे थे कि सामने से आ रहे हरियाणा नंबर के ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक भी आगे से बुरी तरह डैमेज हो गया। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर राहगीर और लोग दौड़े आए।
यह भी पढ़ें: नशे की हालत में मां को भी न पहचान पाया, कर दिया रेप, कोर्ट ने रेयर ऑफ रेयरेस्ट केस मान दी सख्त सजा
मरने वालों में ड्राइवर और महिला शामिल
लोगों ने ही घायलों को क्षतिग्रस्त कार से निकालकर शंकरदेव अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें नाजुक हालत के चलते डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान ड्राइवर और महिला पुष्पा सुरेखा के रूप में हुई। घायलों में सतीश कुमार अग्रवाल (45) पोम्पी अग्रवाल (42), श्रीकृष्ण कुमार अग्रवाल (25), निर्मल कुमार अग्रवाल (70), नमल अग्रवाल और गोलू अग्रवाल शामिल हैं।