---विज्ञापन---

बिहार की कातिल दुल्हन की कहानी; 2 पति छोड़े, तीसरे की हत्या; चौथे के प्यार में पागल थी

एक महिला इतनी रंगीनमिजाज, एक को छोड़ा तो दूसरे को पकड़ा, इसे भी छोड़ा तो तीसरे से शादी रचा ली। इससे दिल भरा तो चौथा पकड़ लिया, लेकिन तीसरा रास्ते का रोड़ा बना तो उसे मौत देकर रास्ते से हटा दिया। अब वह चौथी शादी करने जा रही थी कि पुलिस के हत्थे चढ़ गई। […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 11, 2023 08:11
Share :
Murderer Bride
Murderer Bride

एक महिला इतनी रंगीनमिजाज, एक को छोड़ा तो दूसरे को पकड़ा, इसे भी छोड़ा तो तीसरे से शादी रचा ली। इससे दिल भरा तो चौथा पकड़ लिया, लेकिन तीसरा रास्ते का रोड़ा बना तो उसे मौत देकर रास्ते से हटा दिया। अब वह चौथी शादी करने जा रही थी कि पुलिस के हत्थे चढ़ गई। यही कहानी है, बिहार की कातिल दुल्हन की, जो इस समय पुलिस की गिरफ्त में है। पैसों के लालच में पुराने माता-पिता भी उसका साथ दे रहे थे, जिन्हें महिला के तीसरे पति के मर्डर केस में पकड़ लिया गया है।

यह भी पढ़ें: बिहार की इन 15 जेलों में कैदी नहीं सकेंगे मोबाइल फोन का इस्तेमाल, अपनाई जाएगी तिहाड़ जैसी तकनीक

---विज्ञापन---

सख्त पूछताछ में कबूल लिया जुर्म

2 पतियों को छोड़ने और तीसरे की हत्या करने वाली महिला का नाम है अजमेरी खातून, जिसने पटना के पास फुलवारी शरीफ में UP के सुभाष प्रजापति का मर्डर किया। शव पुलिस को 3 दिन पहले खेतों में मिला था, जो आरोपी पत्नी के मायके वाला इलाका था। हत्या गला दबाकर की गई थी। मृतक के भाई बृजेश प्रजापति के बयान दर्ज करने के बाद फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मां-बाप के बारे में भी बताया।

यह भी पढ़ें: ‘मेरा खून खौल रहा है’ पिता गए जेल तो पूर्व सीएम के बेटे के बिगड़े बोल; लिखा प्रदेश के 8 करोड़ लोगों को खत

---विज्ञापन---

प्रॉपर्टी हड़पने को करती थी शादियां

मृतक सुभाष के भाई बृजेश ने बताया कि अजमेरी की सुभाष से तीसरी शादी थी। इससे पहले 2 पति वह छोड़ चुकी है। दोनों पतियों से उसके 2 बच्चे भी हैं। उसने सुभाष को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी की थी। उसका असली मकसद प्रॉपर्टी हड़पना था। पहले 2 पतियों की भी उसने प्रॉपर्टी हड़प ली थी। इन दिनों अजमेरी किसी और के साथ अवैध संबंधों में थी। इस बात को लेकर सुभाष से उसका झगड़ा हुआ था। इसके बाद अचानक सुभाष की लाश मिली, इसलिए उसे अजमेरी पर हत्या का शक है।

यह भी पढ़ें: Viral Video: कार से एटीएम उखाड़ रहे थे चोर, उल्टी पड़ गई चाल, Video वायरल

रस्सी से गला घोंट कर मार दिया था

मृतक के भाई के अनुसार, सुभाष अजमेरी के प्यार में इतना पागल था कि उसने धर्म परिवर्तन भी कर लिया था, लेकिन उसे अजमेरी की पहले वाली दोनों शादियों के बारे में पता नहीं था। उसे जब अजमेरी के चौथे अवैध संबंधों का पता चला तो वह बौखला गया और शराब पीने लगा। उसने अजमेरी को अवैध संबंध तोड़ने को कहा, लेकिन उसने अपने मां-बाप के साथ मिलकर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और पुलिस को बताया कि सुभाष की मौत बीमारी से हुई है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 11, 2023 08:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें