---विज्ञापन---

पति नसरुल्लाह के साथ-साथ ससुर के साथ रोमांस कर रही अंजू? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

Anju Fatima Nasrullah Viral Video: पाकिस्तान में फातिमा बनी भारत की अंजू एक बार फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला दो लोगों के साथ एक बॉलीवुड गाने पर रील बनाती दिख रही है। वीडियो में महिला को अंजू, जबकि दोनों पुरुषों में से एक को […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 3, 2023 13:22
Share :
Anju Fatima Viral Video, anju Nasrullah, pakistan, Anju Thomas, Anju Pakistani Facebook friend, Nasrullah Anju Pakistan News, Khyber Pakhtunkhwa, Anju nasrullah marriage, Anju virak video
वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट। वीडियो में दिख रही लड़की को अंजू बताया जा रहा है।

Anju Fatima Nasrullah Viral Video: पाकिस्तान में फातिमा बनी भारत की अंजू एक बार फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला दो लोगों के साथ एक बॉलीवुड गाने पर रील बनाती दिख रही है। वीडियो में महिला को अंजू, जबकि दोनों पुरुषों में से एक को अंजू का प्रेमी और दूसरे को ससुर बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि अंजू का उसके पति नसरुल्लाह के साथ-साथ उसके ससुर के साथ भी नजदीकियां हैं। इस वीडियो की आखिर क्या सच्चाई है? जब इसकी पड़ताल की गई तो मामला कुछ और निकला।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब एक्स) पर एक हैंडल है जिसका नाम ‘हम लोग We The People’ है। कथित तौर पर अंजू के वायरल वीडियो को इस ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू को अपने शौहर नसरुल्लाह और नसरुल्ला के अब्बू जान यानी ससुर दोनों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अंजू खुशी से फूले नहीं समा रही है, दिल खोल खोलकर प्यार बांट रही है।

 

और पढ़ें – अंजू के पाकिस्तान जाने की जांच करेगी स्पेशल ब्रांच, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा

 

27 जुलाई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 52 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 889 लोगों ने इसे लाइक किया है और 386 रिट्वीट किए गए हैं। जब इस वायरल वीडियो की सच्चाई के बारे में जानकारी निकाली गई तो मामला कुछ और निकला।

दरअसल, वायरल वीडियो को Monosama Official नाम के यूट्यूब चैनल पर 26 जुलाई को पोस्ट किया गया है। Monosama Official यूट्यूब चैनल के बारे में जब पड़ताल की गई तो जानकारी मिली कि वीडियो में दिख रही लड़की (जिसे अंजू बताया जा रहा है) का नाम श्रबानी घोष है जो डिजिटल क्रिएटर है।

anju Nasrullah, pakistan, Anju Thomas, Anju Pakistani Facebook friend, Nasrullah Anju Pakistan News, Khyber Pakhtunkhwa, Anju nasrullah

यूट्यूब चैनल Monosama Official से लिया गया स्क्रीनशॉट।

वायरल वीडियो में दिख रही श्रबानी घोष के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बने अकाउंट्स को देखने पर पता चलता है कि वो बंगाल की रहने वाली हैं। हालांकि उनके चेहरे में अंजू की झलक आती है लेकिन वायरल वीडियो में भारत से पाकिस्तान गई अंजू नहीं बल्कि श्रबानी घोष हैं। वायरल वीडियो के बारे में किया जा रहा दावा बिलकुल गलत है।

anju Nasrullah, pakistan, Anju Thomas, Anju Pakistani Facebook friend, Nasrullah Anju Pakistan News, Khyber Pakhtunkhwa, Anju nasrullah marriage, Anju virak video

बाएं श्रबानी घोष और दाएं अंजू।

सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी नसरुल्लाह से हुई थी अंजू की दोस्ती  

भारत की अंजू पिछले दिनों पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा चली गई थी। जब अंजू के पाकिस्तान जाने की खबर वायरल हुई तो उसके प्रेम कहानी की पूरी जानकारी सामने आ गई। पता चला कि अंजू तीन साल से पाकिस्तानी नसरुल्लाह के साथ फेसबुक के जरिए जुड़ी थी। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई जो बाद में प्यार में बदल गई।

इसके बाद अंजू किसी बहाने से घर से निकली और पाकिस्तान के खैरब पख्तूनख्वा में रहने वाले अपने प्रेमी के पास पहुंच गई। बता दें कि अंजू का जन्म 25 दिसंबर 1988 को ग्वालियर में हुआ था। अंजू पहले से शादीशुदा है। उसकी शादी अलवर के भिवाड़ी के रहने वाले अरविंद कुमार के साथ हुई थी। अंजू और अरविंद को 13 साल की बेटी और 5 साल का बेटा है। अब पाकिस्तान में नसरुल्लाह के साथ निकाह के लिए उसने अपना धर्म बदल लिया और फातिमा बन गई।

First published on: Aug 03, 2023 08:27 AM
संबंधित खबरें