---विज्ञापन---

देश

आंध्र प्रदेश में ट्यूशन जा रहे 10वीं के छात्र को जिंदा जलाया, बहन से छेड़खानी का किया था विरोध

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 10वीं के छात्र को जिंदा जला दिया गया। वारदात छात्र के दोस्त ने अपने साथ मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बताया कि छात्र की बहन के साथ उसका दोस्त छेड़खानी कर रहा था। जिसका उसने विरोध […]

Author Published By : Bhola Sharma Updated: Jun 16, 2023 19:23
Andhra Pradesh, Crime News, Guntur
प्रतीकात्मक इमेज।

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 10वीं के छात्र को जिंदा जला दिया गया। वारदात छात्र के दोस्त ने अपने साथ मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बताया कि छात्र की बहन के साथ उसका दोस्त छेड़खानी कर रहा था। जिसका उसने विरोध किया था।

ट्यूशन जा रहा था छात्र

चेरुकुपल्ली मंडल के राजोलू पंचायत का रहने वाला छात्र स्थानीय स्कूल में 10वीं में पढ़ता था। वह रोज सुबह राजोलू में ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता था। शुक्रवार सुबह भी वह ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला। रास्ते में 15 वर्षीय छात्र पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया गया। यह देख मौके पर भीड़ लग गई। आग पर काबू पाते हुए उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में वह वेंकी नाम ले रहा था। छात्र ने तीन अन्य लोगों के नाम भी लिए। गुंटूर के अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

---विज्ञापन---

परिवार ने लगाया ये आरोप

छात्र के परिवार ने आरोप लगाया कि 21 वर्षीय वेंकटेश्वर उसकी बहन को परेशान कर रहा था। इस पर वह वेंकटेश्वर से भिड़ गया था।

आरोपियों से चल रही पूछताछ

बापटला के पुलिस अधिकारी वकुल जिंदल ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सख्त POCSO अधिनियम के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है। जिंदल ने कहा कि वे आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: J&K Target Killing Case: पुलिस ने 19 दिन में सुलझाई दीपू हत्याकांड की गुत्थी, जैश-ए-मुहम्मद के 5 आतंकी अरेस्ट

First published on: Jun 16, 2023 06:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.